Breaking

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुक की खाते से दस हजार रूपया दलालों ने लिया

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभुक की खाते से दस हजार रूपया दलालों ने लिया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के अमनौर प्रखंड के  अपहर पथचायत के शेखपुरा नट बस्ती के लाभूको के खाते से दस -दस रूपये बिचौलिये निकाल लिये है । बताते है कि प्रथम किश्त की राशि में लाभूकों के खाता से प्रति लाभूक चालीस -चालीस हजार रूपये आया था ।

जहां बिचौलियों ने दस -दस हजार निकासी करवा ली है ।शुक्रवार को  लाभूकों ने एक शिकायत पत्र  बीडीओ को देने बात कही है । पीड़ित  लाभूकों में जीतेन्द्र नट की पत्नी मीणा देवी , उपेन्द्र नट की पत्नी प्रभा देवी व अनिल नट की पत्नी गौड़ी देवी सहित कई अनेय लाभूको की माने तो  प्रधानमंत्री आवास योजना से प्रथम किश्त की 40 हजार रूपये खाते में आयी। ताकि आवास का निर्माण शुरू किया जा सके ।

पर कुछ लोगों ने कमीशन देने के नाम पर ठगी का शिकार बना लिया । प्रत्येक लाभूक के खाता से दस -दस हजार की राशि निकलवा ली गई ।साथ ही यह भी बताया गया कि यह बात किसी को बताना नहीं है ।

नहीं तो आवास योजना के दूसरी व तीसरी किश्त नहीं मिलेगी ।नाम कट जायगा। इसको लेकर हम सभी चुप थे । पासबूक में पैसा चेक करवाया तो पता चला कि मात्र 30 हजार रूपये ही है। दस -दस हजार रूपये निकाले गये है ।

लाभूकों बीडीओ व डीएम से जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।इधर आवास पर्यवेक्षक भोला भगत ने ऐसी शिकायत प़त्र मिलने से इनकार किया है ।

यह भी पढ़े

कालाजार प्रभावित 6 प्रखंडों में चल रहा है छिड़काव, पदाधिकारी कर रहें अनुश्रवण

60 फीट लंबा पुल ही चुरा ले गए चोर,कैसे?

बाल हृदय योजना से पांच बच्चों के जीवन में आयेगी खुशहाली, -अहमदाबाद में होगा दिल में छेद का ऑपरेशन

चमकी बुखार से निपटने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का पीकू वार्ड तैयार

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!