जीजा ने महिला सिपाही को आत्महत्या करने पर विवश किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के गया पुलिस केंद्र में महिला सिपाही विभा कुमारी की मौत का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। विभा के जीजा ने ही साजिश रची और उसे आत्म हत्या करने पर मजबूर कर किया। इस षड्यंत्र में शामिल उसके आरोपी जीजा समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी आशीष भारती ने कहा है कि मामले की गहनता पूर्वक छानबीन की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में जीजा, उसका दोस्त और वह युवक भी शामिल है जिससे विभा की शादी तय हुई थी।
एसएसपी ने बताया कि आरोपी टिंकू कुमार ने ही विभा को आत्महत्या करने पर विवश किया। वह बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार का भय दिखाकर ब्लैक मेल कर रहा था। टिंकू विभा का जीजा है। उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि विभा मेरी छोटी साली थी। जिससे मेरी काफी बातचीत होती थी। नालंदा जिले के बृजमोहन कुमार से शादी होने के बाद वह मुझसे बात करना कम कर दी। इससे व्यथित होकर मैंने बृजमोहन कुमार को अपने दोस्त चैतन्य कुमार के मोबाईल से व्हाट्सएप कॉल किया और बोला कि मैं शिवम दारोगा बोल रहा हूं। तुम्हारी जिस लड़की से शादी तय हुआ है, वो ठीक नहीं है।
दोस्त ने भी मंगेतर को भड़काया
टिंकू के दोस्त चैतन्य ने भी उसका इस साजिश में साथ दिया ताकि विभा की शादी टूट जाए। दोस्त चैतन्य कुमार ने भी बृजमोहन कुमार से बात कर टिंकू की बातों की पुष्टि करते हुए ब्रजमोहन को भड़काया कि विभा से अपना रिश्ता तोड़ ले। उसके बाद बृजमोहन कुमार ने मेरी साली विभा को कॉल करके मानसिक रूप से काफी प्रताड़ित किया। इसी से तंग आकर विभा ने 11 नवंबर को खुदकुशी कर ली।
11 नवंबर को विभा ने की थी आत्म हत्या
इस मामले में पुलिस ने विभा के जीजा टिंकू कुमार, दोस्त चैतन्य कुमार और बृजमोहन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि 11 नवंबर को गया पुलिस केंद्र में सिपाही विभा ने फंदे से लटकर आत्म हत्या कर ली थी। इसके बाद परिजनों ने दारोगा शिवम कुमार पर हत्या का आरोप लगाया था। जब मामले की जांच पुलिस ने की तो इन सब के पीछे विभा के जीजा टिंकू कुमार हाथ निकला।
एसएसपी ने बताया कि विभा ने 11 नवंबर की सुबह करीब 10 बजे पुलिस लाइन स्थित अपने बैरक में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में उसके पिता जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव के रहने वाले फागु महतो ने बांकेबाजार थाने में पोस्टेड दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दारोगा शिवम कुमार के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन के लिए सिटी एसपी प्रेरणा कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.
इस टीम में सिटी डीएसपी धर्मेंद्र भारती, रामपुर थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, रामपुर थाने के दारोगा सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया था. इस विशेष टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर सबसे पहले महिला सिपाही विभा के जीजा टिंकू कुमार को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. इसके साथ ही गिरफ्तार जीजा की निशानदेही पर उसके दोस्त चैतन्य कुमार को एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया.
जीजा नहीं चाहता था कि विभा की शादी हो, फोन कर करता था प्रताड़ित
एसएसपी ने बताया कि शुरुआती जांच में जिस दारोगा शिवम कुमार पर शक था, वह इस केस में अब तक निर्दोष साबित होता नजर आ रहा है. विभा कुमारी की खुदकुशी की वजह उसके जीजा की ब्लैकमेलिंग थी, जो दारोगा शिवम के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. वह नहीं चाहता था कि विभा की शादी हो. हालांकि जांच में यह भी बात सामने आयी है कि विभा और उसके जीजा टिंकू के बीच फोन पर लंबी बातचीत भी हुआ करती थी. एसएसपी ने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी है कि विभा की शादी तय हो चुकी थी.
केवल शादी की डेट फाइनल होनी बाकी थी. यह बात विभा के जीजा को हजम नहीं हो रही थी. शादी की डेट जिस दिन फाइनल होने जा रही थी, उसी दिन टिंकू (विभा के जीजा) ने दारोगा शिवम के अवैध संबंधों का झूठा दावा करते हुए विभा के मंगेतर को इस बात की जानकारी दी. मंगेतर ब्रजमोहन ने टिंकू द्वारा दी जानकारी से खफा होकर विभा को फोन किया और दारोगा शिवम से अवैध संबंधों के बारे में पूछा और मंगनी तोड़ने की धमकी दे डाली. इस बात से विभा मानसिक तनाव में आ गयी और उसने खुद को फांसी लगा ली. चैतन्य के बारे में एसएसपी ने बताया कि टिंकू ने चैतन्य के मोबाइल फोन से वाट्सएप कॉल कर बातचीत की थी.
खिजरसराय पोस्टिंग के दौरान दारोगा शिवम व महिला सिपाही के बीच हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार, करीब दो वर्ष पहले खिजरसराय थाने में महिला सिपाही विभा की पोस्टिंग थी. उसी थाने में दारोगा शिवम कुमार भी पोस्टेड था. इसी दौरान एक दिन महिला सिपाही विभा ने दारोगा शिवम पर आरोप लगाया कि वह अपने कमरे की ओर जा रही थी तो दारोगा शिवम ने उसे जबरन पकड़ कर अपने कमरे की ओर खींचा. इस शिकायत को पुलिस के वरीय अधिकारियों ने गंभीरता से लिया और दारोगा शिवम को वहां से हटा दिया और उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी थी. इसी घटना को लेकर महिला सिपाही विभा की मौत के बाद उनके पिता व परिजनों को आशंका हुई कि दारोगा शिवम ने उनकी बेटी को प्रताड़ित किया होगा.
- यह भी पढ़े………
- घरों की कीमतों में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी नोएडा में हुई है
- PCS प्री की परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन में होगी
- कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दरौली में मां सरयू की नयनाभिराम आरती