जीजा ने सुहागरात पर साढ़ू से कहा साली से दूर रहना वो सिर्फ मेरी है
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मध्य प्रदेश के आगर-मालवा में हुई एक हत्या की वारदात का पर्दाफाश कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस हत्या के पीछे जीजा और साली के अवैध संबंध बताए जा रहे हैं. यह घटना निपानिया बैजनाथ गांव की है. जहां पर 1 दिसंबर को गांव के 44 साल के नूर मोहम्मद शेख नाम के शख्स की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. कातिलों ढूंढने के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था.
नूर मोहम्मद की धारदार हथियारों से हत्या की गई थी.हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि जीजा और साली के बीच प्रेम संबंध थे. जीजा ने साली के पति को उसकी सुहागरात पर फोन कर धमकाया था कि साली से दूर रहना, वो मेरी है. इस बात को लेकर आरोपी सोहेल ने मन ही मन में नूर मोहम्मद की हत्या करने का प्लान बना लिया था.
फिर साढ़ू ने इस धमकी का बदला एक साल बाद हत्या करके लिया. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया.
अवैध संबंध पुलिस ने बताया कि हत्या करने के बाद आरोपियों ने हथियार को रास्ते में पुलिया के नीचे कहीं पर फेंक दिया और खून से सने कपड़ों को दुकान के बाहर जला दिया. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जांच में पता चला कि नूर मोहम्मद ने तीन शादियां की थीं. तीसरी शादी उसने गंगापुर की रानी पिता वकील खां से की थी. वह पत्नी और चार बच्चों के साथ करीब चार साल से ससुराल गंगापुर में रहने आ गया था.
मृतक नूर मोहम्मद ने की थी तीन शादियां इस मामले पर पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि थाना आगर मालवा दिनांक एक दिसंबर 2021 रात 9 बजे नूर मोहम्मद नाम के शख्स की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी. यह एक ब्लाइंड मर्डर था और 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
जांच में पता चाल कि मृतक नूर मोहम्मद ने तीन शादियां की थीं. वो तीसरी पत्नी के साथ रहे रहा था. तीसरी पत्नी की छोटी बहन की शादी 30 नवंबर 2020 में बड़ौत के रहने वाले सोहेल से हुई थी.मृतक के अपनी साली से शारीरिक संबंध थेपुलिस ने बताया कि मृतक के अपनी साली से शारीरिक संबंध थे. इसकी जानकारी दोनों परिजनों को पता लग गई. फिर समझा-बुझाकर मामले को शांत किया गया लेकिन नूर मोहम्मद अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
एक दिसंबर को मृतक की पत्नी और आरोपी सोहल की पत्नी गोद भराई के लिए गंगापुर गए हुए थे. सुहेल को लगा कि इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा. क्योंकि नूर मोहम्मद घर पर अकेले था.पुलिस ने हथियार भी बरामद कर किए सुहेल ने अपने चचेरे भाई जाफर को लिया फिर मोटरसाइकिल से दोनों निपानिया बैजनाथ पहुंचे. मृतक की हत्या करके वापस अपने गांव पहुंचे जहां पर इन लोगों ने अपने कपड़ों को जला दिया और हत्या में इस्तेमाल हथियार को फेंक दिया. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके साथ ही संवेदशील मामले को सुलझा लिया गया.
यह भी पढ़े
उतर प्रदेश में भारी बहुमत से भाजपा की बनेगी सरकार -महाचन्द्र
पिता आनन्द मोहन के रिहाई को लेकर पुत्र विधायक चेतन आनन्द जनता से मांग समर्थन
सड़क दुर्घटना में दो छात्राएं हुई घायल
साध्वी पागल माता को सारीपट्टी रौनक नागर परिसर में दी गई समाधि
वाजपेयी जी के कदमों पर चलकर हीं देश में सामाजिक समरसता हो सकती है कायम .. सीग्रीवाल