श्रीनाथ विद्या मंदिर के भैया-बहनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योगाभ्यास
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के भैया-बहनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योगाभ्यास किया। श्रीनाथ सरस्वती विद्या मंदिर बड़हरिया के भैया-बहनों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को विद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया।
विद्यालय के योग प्रमुख आचार्य राकेश शुक्ल ने छात्र-छात्राओं को योग व्यायाम एवं आसन प्राणायाम का अभ्यास कराया। इनमें प्रमुख रूप से आसनों में ताड़ासन, अर्ध कटिचक्रासन, हलासन, पद्मासन, भुजंगासन, वहीं प्राणायाम में भ्रामरी प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भरस्त्रीका प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, शारीरिक व सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास कराया।
योग प्रमुख राकेश कुमार शुक्ल ने भैया-बहनों को योग करने के नियम व उससे होने वाले लाभ पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग व्यायाम को नियमित और नियत समय पर करना चाहिए, तभी इसका लाभ मिलता है।
इस अवसर पर आचार्य देवनाथ सिंह,अरुण मिश्र,लालबाबू प्रसाद, रघुनाथ शरण, ध्रुव जी,सविता सिंह,ममता देवी,अर्चना कुमारी सहित सभी आचार्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
गैरेज संचालक से बदमाशों ने चाकू के बल पर किया 80 हजार रुपये की लूट
बजरंग दल कार्यकर्ता ने रक्तदान कर बचायी महिला की जान
जामो सेंट्रल बैंक में खाता खोलवाने आये व्यक्ति की चोरों ने बाइक चुराई
हल्की बारिश से ही कीचड़मय हो जाती हैं बड़हरिया की सड़कें
सिकंदरपुर में बिजली की चपेट में आने से बिजली मिस्त्री झुलस गया
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर महावीरी विजयहाता में दो चरणों में योग उत्सव का आयोजन
ल्युपिन कंपनी द्वारा महावीरी स्कूल में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
अवैध संबंध के कारण तीन वर्षीय पुत्र व पत्नी की हत्या.