बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मोतिहारी के लखौरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी की बड़ी योजना को विफल कर दिया. इस दौरान पुलिस ने रविवार को 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर और 6.10 किलोग्राम चरस सहित बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया है. बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है.
मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी कर भारत में लाया जा रहा है. इस सूचना के आधार पर सदर-2 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितेश पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.
इसके बाद टीम ने लखौरा थाना क्षेत्र के छोटा पकड़ी गांव में छापेमारी कर एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया.क्या-क्या पकड़ा गया,एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के घर से 11.2 किलोग्राम ब्राउन शुगर, 6.10 किलोग्राम चरस और 2.140 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान भोला राय के रूप में की गई है.
आरोपी ने क्या बताया,पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी भोला राय ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी नेपाल से की जाती रही है और इसके बाद इसकी आपूर्ति बिहार के अलावा अन्य इलाकों में की जाती है. वह कई महीनों से इस धंधे में संलिप्त था.
पुलिस उसके अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आगे बताया कि बरामद मादक पदार्थों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. पुलिस तस्कर के साथियों की पहचान करने में जुटी है.
यह भी पढ़े
जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली
मोतिहारी में अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार
राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!
कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?
अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस एक बार फिर चर्चा में क्यों है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?
वर्गवार जनसंख्या संतुलन बनाए रखना क्यों आवश्यक है?