पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के बीआरपी गुड्डू कुमार को पैंतालीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के बीआरपी गुड्डू कुमार को पैंतालीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

 

पं• चंपारण :- बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आई है जहाँ एक रिश्वतखोर क्लर्क को विजिलेंस की टीम ने धर दबोचा है। पश्चिम चंपारण के जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के बीआरपी गुड्डू कुमार को पैंतालीस हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। निगरानी ने इस मामले में मौके से फरार डीपीओ राघवेंद्र मणि त्रिपाठी पर भी केस दर्ज किया है।

निगरानी विभाग के हत्थे चढ़े बीआरपी गुड्डू कुमार सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी के लिए काम करता था। बताया जाता है कि राजकीय उच्चतर माध्यमिक राज बरिया बगहा के सहायक शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद का वेतन कुछ महीनों से रुका था। शिक्षक को वेतन दिलवाने के लिए डीपीओ ने बीआरपी गुड्डू कुमार के माध्यम से घूस की राशि पैंतालीस हजार रूपये की मांग की थी।

डीपीओ ने पीड़ित शिक्षक को कहा था कि गुड्डू से मिल लीजिए सब काम हो जाएगा। जिसके बाद इसकी शिकायत पीड़ित शिक्षक ने निगरानी विभाग से की। शिकायत के बाद निगरानी की टीम सादे लिबास में पहले से मौजूद थी। जब शिक्षक सुभाष चंद्र प्रसाद पैसे लेकर कार्यालय पहुंचे और बीआरपी गुड्डू कुमार को पैंतालीस हजार रुपये नकद देने लगे तभी निगरानी की टीम ने गुड्डू को रंगेहाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिपाठी मौके से फरार हो गये। सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ राघवेन्द्र मणी त्रिवाठी के ऊपर भी निगरानी विभाग ने केस दर्ज किया है। निगरानी के डीएसपी अरुण पासवान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गयी है।

यह भी पढ़े

प्राकृतिक खेती की अवधारणा—पदम श्री डॉ0 भारत भूषण त्यागी.

Raghunathpur : दिनदहाड़े पचास लाख की हुई लूट के बाद हवा में तीर मार रही है नीतीश कुमार की  सुशासन पुलिस

सुपरसोनिक मिसाइल असिस्टेड टॉरपीडो का सफलतापूर्वक परीक्षण, लंबी दूरी पर लक्ष्य भेदने में सक्षम

Leave a Reply

error: Content is protected !!