निरीक्षण करने पहुंचे बीआरपी ने बच्चों को जमकर पढ़ाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा का बीआरपी विक्रमा प्रसाद साह शुक्रवार को औचक निरीक्षण करने पहुंचे। विद्यालय पहुंचने पर उनके अंदर का शिक्षक जग गया और वे वर्गकक्ष में घुसकर खुद पढ़ाने लगे। पहले उन्होंने सातवीं कक्षा में विज्ञान विषय के सजीव और निर्जीव में अंतर,सजीव के लक्षण आदि के बारे में बच्चों को पढ़ाया।
उसके बाद वे आठवीं कक्षा के बच्चों को ग्लोब के सहारे विषवत रेखा, अक्षांश, देशांतर आदि की जानकारी दी। उन्होंने इसके लिए ब्लैक बोर्ड का भरपूर सहारा लिया। उन्होंने बच्चों को तापमान, मौसम और जलवायु आदि में जानकारी दी। मौसम और जलवायु में अंतर जानना चाहा। जब बच्चे सटीक जवाब नहीं दे सके तो बच्चों को दोनों में अंतर बताया।साथ ही उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के बेहतरीन तरीका अपनाकर विषय को रोचक बना दिया।
बच्चों ने उनके शिक्षण से प्रभावित नजर आये।इस मौके पर प्रधानाध्यापक म़ इमामुद्दीन, शिक्षिका सुनीता कुमारी, नूरसब्बा खातून, तबस्सुम जहां सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
PM मोदी ने जाट लैंड, दक्षिण भारत, किसान और OBC को भारत रत्न से सम्मानित कर एक साथ साधे कई निशाने?
बीएमजीएफ की टीम ने दरियापुर सीएचसी जाकर आईडीए से संबंधित तैयारियों का लिया जायजा
सिधवलिया की खबरें : सड़क दुर्घटना में घायल वृद्व की इलाज के दौरान मौत