बांग्लादेश से भारत में अवैध घुसपैठ कर रहे चीनी नागरिक को BSF ने पकड़ा.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पश्चिम बंगाल में भारत और बांग्लादेश सीमा इलाके से एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने संदिग्ध हालत में घूमते हुए उस चीनी नागरिक को पकड़ा. गुरुवार की सुबह छह बजे के करीब कालियाचक थाना क्षेत्र के अकंदबरिया पंचायत के मिलिक सुल्तानपुर इलाके से चीनी नागरिक की गिरफ्तारी हुई. उसके पास से एक लैपटॉप, तीन मोबाइल कैमरे समेत कई कागजात बरामद किए गए हैं. सूत्रों की मानें तो चीनी नागरिक कैमरे से इलाके के वीडियो को रिकॉर्ड कर रहा था. इसी दौरान उसे पकड़ने में सफलता मिली.
चीनी नागरिक को बीएसएफ की 24वीं बटालियन के जवानों ने पूछताछ के लिए महदीपुर इलाके के कैंप में लाया. यह पता नहीं चल सका है कि चीनी नागरिक से किस बारे में पूछताछ की जा रही है. लेकिन, बीएसएफ ने कालियाचक पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई. चीनी नागरिक के पास से बांग्लादेश का वीजा और पासपोर्ट बरामद किया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि चीनी नागरिक कंटीले तार वाले इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल हुआ था. उसकी पहचान हान जुम वेई (45) के रूप में हुई है. वो चीन के बीजिंग का रहने वाला हैं. बीएसएफ की गिरफ्त में आए आरोपी से बांग्लादेशी नोट, अमेरिकी डॉलर और कई तरह के कागजात मिले हैं.
सूत्रों के मुताबिक चीनी नागरिक बांग्लादेश और उसके आसपास तस्वीरें ले रहा था. इसके बाद एक कांटेदार तार वाले इलाके से भारत में घुस गया. बीएसएफ की 24वीं बटालियन ने भारतीय सीमा में संदिग्ध हालत में घूमते हुए उस चीनी नागरिक को देखा. उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ की गई. उसके पास से भारतीय पासपोर्ट और वीजा नहीं मिला. वो किसी भी सवाल का सही से जवाब तक नहीं दे सका. उससे बीएसएफ के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं.
बंगाल के सीमावर्ती मालदा जिले से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश से अवैध तरीके से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारत में प्रवेश करते एक संदिग्ध चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बताया कि वह मालदा के मानिकचक से सटे भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से गुरुवार सुबह प्रवेश कर रहा था, उसी समय वहां ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ की 159वीं बटालियन के जवानों ने उसकी संदिग्ध हरकतों को देखकर उसे हिरासत में ले लिया। उनके पास एक लैपटॉप भी था। वह सुबह अवैध रूप से बांग्लादेश से आया था।
बांग्लादेश के वीजा वाले चीनी पासपोर्ट को भी जब्त कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ के बाद बीएसएफ ने उसे मानिकचक पुलिस स्टेशन को सौंप दिया। पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम होन जूं (36) है। वह फिलहाल मानिकचक पुलिस स्टेशन में है और उससे पूछताछ की जा रही है। वह क्यों और किस मकसद से भारत आना चाह रहा था इस बारे में विभिन्न केंद्रीय एजेंसियां भी उससे पूछताछ कर रही है।
दरअसल सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि वह खुफिया जानकारी जुटाने के मकसद से तो कहीं भारत नहीं आ रहा था। तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए उससे जानकारी जुटाई जा रही है। गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच इस समय सीमा विवाद को लेकर तनाव चल रहा है। ऐसे में बांग्लादेश की सीमा से चीनी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, हाल के वर्षों में पहली बार बांग्लादेश सीमा से किसी चीनी नागरिक को पकड़ा गया है।
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, ‘पश्चिम बंगाल के मालदा में सीमावर्ती इलाके में बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह करीब छह बजे चीनी नागरिक को रोका। जवानों ने उससे पूछताछ की तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तुरंत संबंधित एजेंसियों और स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया, एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं।’
ये भी पढ़े…
- धान का बीज लेने के लिए उमड़ा किसानों का भीड़
- विशेष कैम्प के दूसरे दिन 136 लोगों को टीके लगाए गए
- मृत परिवार के आश्रित को बीडीओ ने दिया 20 हजार रूपए का चेक
- दिव्यांगजनों को नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर किया जाएगा टीकाकृत: सिविल सर्जन
- टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने में धर्म गुरुओं का अपेक्षित सहयोग जरूरी: डीएम