Breaking

BSF को मिला नया प्रमुख: एमटेक-एमफिल तक की पढ़ाई, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित

BSF को मिला नया प्रमुख: एमटेक-एमफिल तक की पढ़ाई, राष्ट्रपति पुलिस पदक से हैं सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जानें IPS नितिन अग्रवाल के बारे में

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क –

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी नितिन अग्रवाल ने बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। साल 2015 में उन्हें विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

इन अहम पदों पर निभा चुके जिम्मेदारी
केरल कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अग्रवाल राज्य पुलिस में विभिन्न प्रमुख पदों पर रहे हैं और साथ ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में उप महानिरीक्षक और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में महानिरीक्षक के रूप में जिम्मा संभाल रहे थे। उन्होंने सीआरपीएफ के महानिदेशक सुजॉय लाल थाओसेन से कार्यभार संभाला, जो दिसंबर 2022 में पंकज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद पिछले पांच महीनों से बीएसएफ का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। बीएसएफ के महानिदेशक की भूमिका संभालने से पहले अग्रवाल ने मध्य क्षेत्र के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में एडीजी ऑपरेशंस के रूप में कार्य किया। आईटीबीपी में सेवा करते हुए उन्हें 2014 में एडीजी के पद पर पदोन्नत किया गया था सामाजिक विज्ञान में

एम.फिल हैं अग्रवाल, 2015 में राष्ट्रपति से मिला पुलिस पदक
अग्रवाल के पास बी.टेक और आईआईटी दिल्ली से एम.टेक की डिग्री के साथ-साथ पंजाब विश्वविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में एम.फिल है। कानून प्रवर्तन के क्षेत्र में अग्रवाल के उत्कृष्ट योगदान को स्वीकार करते हुए, केंद्र सरकार ने उन्हें 2007 में सराहनीय सेवा के लिए भारतीय पुलिस पदक और 2015 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति के पुलिस पदक से

सम्मानित किया। दिसंबर 2022 में पंकज कुमार सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद पांच महीने तक खाली रहने के बाद बीएसएफ को रविवार को अपना नया प्रमुख मिल गया, क्योंकि कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने पिछले सप्ताह अग्रवाल को बल के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने के गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी विभिन्न क्षमताओं के साथ काम कर रहे बीएसएफ में 2.65 लाख से अधिक कर्मी

बीएसएफ देश का प्रमुख सुरक्षा बल है जो मुख्य रूप से आंतरिक सुरक्षा क्षेत्र में विभिन्न कर्तव्यों को पूरा करने के अलावा भारत-पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर और बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करता है। बीएसएफ में 2.65 लाख से अधिक कर्मी विभिन्न क्षमताओं में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर की खबरें –   पुलिस-अपराधियों की मुठभेड़, 20 से अधिक राउंड चली गोलियां; बोलेरो, 9 लाख कैश सहित हथियार जब्त

गोपालगंज की खबरें : आपसी रंजिश में अपराधियों ने कैशियर रविंदर यादव को मारी गोली

सीवान के मजदुर की कानपुर में  मौत,  शव में  कई अंग थे गायब

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!