बीएसएफ इंस्पेक्टर की हृदय गति रुकने से आकस्मिक मृत्यु, गांव और परिवार में शोक की लहर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के निवासी और श्रीनगर में बीएसएफ इंस्पेक्टर के पद पर तैनात एजाज आलम अंसारी का हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। जैसे ही यह दुखद खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और परिजन शोक संवेदना व्यक्त करने उनके घर पर एकत्र हो गए।एजाज आलम अंसारी वर्ष 2010 में बीएसएफ में सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे।
उनका विवाह 2011 में गया शहर की रानी अंसारी से हुआ था, और उनके तीन बेटे हैं। पिता अब्दुल रब अंसारी के पांच बेटों और पांच बेटियों में एजाज सबसे बड़े थे।परिजनों ने बताया कि गुरुवार को एजाज ने अपनी मां से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी,
लेकिन किसी ने भी यह नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी बातचीत होगी। उनके पिता ने बताया कि एजाज का पार्थिव शरीर शनिवार की शाम तक पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां से सड़क मार्ग से उसे घर लाया जाएगा। परिवार और स्थानीय लोगों के बीच इस घटना से गहरा शोक व्याप्त है, और पूरे गांव में मातम का माहौल है।
यह भी पढ़े
रोहतास सरपंच हत्याकांड का खुलासा, भतीजा ही निकला हत्यारा, घर में घुसकर बरसाई थीं गोलियां
मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी वैशाली से गिरफ्तार:नक्सली संगठन से निकाला जा चुका है हत्यारा
बालीबुड अभिनेत्री पूनम ढिल्लन ने नेपाल के पत्रकार राज लुईटेल को सम्मानित किया
अमनौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जन सुराज कार्यवाहक समिति की घोषणा
बिहार में बाढ़ से 12.67 लाख आबादी प्रभावित
सिसवन के महादेव सिंह छठ घाट पर नहाने के क्रम में वृद्ध पानी में बहा