कार से जा रहा था BSF जवान, पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उड़े होश; बिहार से भी है कनेक्शन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्र्रल डेस्क:
सीमा सुरक्षा बल के जवान पाटिल विजय भास्कर को पुलिस ने गुरुवार को 47.5 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जवान आंध्रप्रदेश में अनंतपुरम के थाना कादालुरु स्थित डी हीरेहाल का रहने वाला है। वर्तमान समय में वह हरियाणा के हिसार में 9 बटालियन अल्फा कंपनी में तैनात है।वह ओडिशा से तस्करी कर सस्ते दर पर गांजा लाता था और पूर्वांचल व बिहार के विभिन्न इलाकों में ऊंची कीमत पर आपूर्ति करता था। बुधवार की देर रात अभईपुर मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान जमानियां कोतवाली पुलिस ने जवान के एक्सयूवी गाड़ी से 47.5 किलोग्राम गांजा बरामद किया। इन दिनों आरोपित जवान पाटिल विजय भास्कर लंबी छुट्टी पर चल रहा है।
अधिक धन के लालच में कर रहा था तस्करी
अधिक धन कमाने के लालच में वह गांजा की तस्करी करने लगा। पूछताछ में जवान ने बताया कि वह गांजा बिहार बेचने के लिए जा रहा था। अधिक आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लालच में गांजा बेचने का कारोबार लंबे समय से कर रहा है। गुरुवार को पुलिस ने जवान को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज गया।
चंदौली, गाजीपुर व बलिया में बेचता था गांजा
पुलिस पूछताछ में आरोपित जवान ने बताया कि अब तक वह चार बार तस्करी का गांजा चंदौली, गाजीपुर व बलिया में बेच चुका है। बिहार में सबसे अधिक गांजा बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस से वह बार-बार माफी की भीख मांगता रहा। पुलिस ने उसका परिचय पत्र, छुट्टी प्रमाण पत्र को कब्जे में ले लिया। उसका बार कोड से स्कैन कर देखा तो उसका पूरा ब्योरा सामने आ गया। बीएसएफ का उसका मोबाइल नंबर वाट्सएप ग्रुप पर भी दिखा।आरोपित बीएसएस जवान पाटिल विजय भास्कर शातिर तस्कर है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय स्तर पर जवान के नेटवर्क की भी छानबीन की जा रही है। ओमवीर सिंह, एसपी, गाजीपुर।
यह भी पढ़े
भोजपुर का मोस्ट वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी पटना से गिरफ्तार, टॉप-10 की लिस्ट में था नाम
गाजे-बाजे के साथ वितरित किया गया पूजित अक्षत व निमंत्रण पत्र
थप्पड़बाज टीटी ने चलती ट्रेन में यात्री को जमकर पीटा, रेलवे ने किया कार्रवाई
पाकिस्तान व ईरान में समुद्र, जमीन और आसमान पर कौन कितना ताकतवर?
मौसम विभाग ने किया अर्लट, बिहार में 24 जनवरी तक कड़ाके की ठंड से नहीं मिलेगी निजात
पुलिस महानिदेशकों के 58वाँ अखिल भारतीय सम्मेलन का क्या सन्देश है?
कंप्यूटर बदलते दौर में नितांत आवश्यक – अशोक पांडेय डीपीओ