वाराणसी में बसपा नेता सतीश चंद्र मि‍श्रा ने जमकर खेला ब्राह्मण कार्ड, वि‍श्‍वनाथ कॉरीडोर पर भी उठाए सवाल*

*वाराणसी में बसपा नेता सतीश चंद्र मि‍श्रा ने जमकर खेला ब्राह्मण कार्ड, वि‍श्‍वनाथ कॉरीडोर पर भी उठाए सवाल*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्‍ट्रीय महासचि‍व सतीश चंद्र मि‍श्रा ने वाराणसी में मोदी और योगी सरकार पर जमकर नि‍शाना साधा। जेपी मेहता इंटर कॉलेज कचहरी के बगल में स्‍थि‍त रामाश्रय वाटि‍का में आयोजि‍त वि‍चार संगोष्‍ठि‍ के बहाने सतीश चंद्र मि‍श्रा ने खुलकर ब्राह्मण कार्ड खेला। यहां तक कि‍ उन्‍होंने योगी सरकार को ब्रह्म हत्‍या का दोषी भी ठहरा दि‍या। वहीं श्री काशी वि‍श्‍वनाथ कॉरीडोर नि‍र्माण को लेकर भी बसपा के ब्राह्मण चेहरा माने जाने वाले सतीश चंद्र मि‍श्रा ने जमकर अपनी भड़ास नि‍काली।उन्‍होंने कानपुर के चर्चि‍त बि‍करू कांड का उल्‍लेख करते हुए योगी सरकार पर ब्राह्मणों की सुनि‍योजि‍त हत्‍याएं कराने और ब्राह्मण समाज के लोगों को प्रताणि‍त करने का भी आरोप लगाया। साथ ही वाराणसी में श्री काशी वि‍श्‍वनाथ धाम नि‍र्माण पर भी जुबानी तीर चलाए।सतीश चंद्र मि‍श्रा ने कहा कि‍ कानपुर कांड के बाद एक के बाद एक कई ब्राह्मणों की हत्‍या की गयी है। कानपुर के आस पास के जि‍तने भी मजबूत कि‍स्‍म के ब्राह्मण समाज के लोग थे उनमें से आधा दर्जन से ज्‍यादा लोगों को मरवा दि‍या गया और बाकि‍यों को जेल में डाल के प्रताणि‍त कि‍या जा रहा है। सतीश चंद्र मि‍श्रा ने कानपुर बि‍करू कांड में आरोपी खुशी दूबे का उदाहरण देते हुए कहा कि‍ उस लड़की के हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी, लेकि‍र उसे भी प्रताणि‍त कि‍या जा रहा है। उसकी जमानत होने नहीं दी जा रही है। ये सरकार ब्राह्मणों से धर्म के नाम पर वोट मांगकर आयी थी। मगर पूरे यूपी में आज ब्रह्म हत्‍याएं हो रही हैं। सैकड़ों की संख्‍या में ब्रह्म हत्‍याएं हो रही हैं। सतीश चंद्र मि‍श्रा ने रायबरेली, मि‍र्जापुर, गोरखपुर, प्रयागराज, महोबा में ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्‍याओं को सरकार का षडयंत्र बताया। सतीश चंद्र मि‍श्रा ने कहा कि‍ वाराणसी में बन रहे वि‍श्‍वनाथ कॉरीडोर के चलते काशी की पौराणि‍क संस्‍कृति‍ को खत्‍म करने का षडयंत्र कि‍या जा रहा है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि‍ मणि‍कर्णि‍का घाट जहां मोक्ष की प्राप्‍ति‍ होती है उसे समाप्‍त करने का काम कॉरीडोर के नाम पर कि‍या जा रहा है। साथ ही इस इलाके में वि‍स्‍तारीकरण और सुंदरीकरण के नाम पर सैकड़ों दुकानों को तोड़ दि‍या गया है, जि‍सके चलते वहां कि‍तने ही लोगों की मौत हार्ट अटैक से हो गयी। सतीश चंद्र मि‍श्रा ने कहा कि‍ आज जब मैं काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र दर्शन करने पहुंचा तो वहां का रूप देखकर बहुत परेशान हुआ। यहां प्राचीन काशी वि‍श्‍वनाथ मंदि‍र के चारों कोनो पर एक शि‍व पंचायत मंदि‍र हुआ करता था। वहां पार्वती मंदि‍र, अन्‍नपूर्णा मंदि‍र, सत्‍यनारायण मंदि‍र, अवि‍मुक्‍तेश्‍वर मंदि‍र, वट वृक्ष, पौराणि‍क आठ वि‍नायक मंदि‍रों को तोड़ दि‍या गया। मगर काशी का ब्राह्मण समाज इसे क्‍यों देखता रहा गया, क्‍यों काशी के पंडि‍त चुप रहे। वहां पर सैकड़ों हजारों वर्ष पुराने वट वृक्ष को उखाड़कर फेंक दि‍या गया, उस वट वृक्ष को, जि‍सपर त्रि‍देव का वास माना जाता है। आद्यशंकराचार्य जी से शास्‍त्रार्थ करने वाले मंडन मि‍श्र की जी की प्रति‍मा को तोड़ दि‍या गया। भारत और नेपाल के मैत्री की नि‍शानी पशुपति‍नाथ मंदि‍र का रास्‍ता रोक दि‍या गया। सैकड़ों मंदि‍र सहि‍त काशी खंडोक्‍त 167 देवालयों को कॉरीडोर के नाम पर तोड़ दि‍या गया। 56 वि‍नायक यात्रा, पंचमोद वि‍नायक यात्रा, एकादश रुद्र यात्रा, अंतरगृही यात्रा, शि‍वअंग यात्रा सहि‍त 15 तरह की यात्राओं को अवरुद्ध कर दि‍या गया। यहां तक कि‍ कॉरीडोर का मलवा गंगा जी में डालकर उसे पाटने का काम कि‍या जा रहा है। सैकड़ों की संख्‍या में शि‍वलिंग गंगा नदी में डाल दि‍या गया। अफसोस की वाराणसी के लोग शांत और चुप बैठे हैं। ये क्‍या अन्‍याय यहां हो रहा है। काशी में गंगा जी के अर्द्ध चंद्राकार रूप को खत्‍म करने का षडयंत्र कि‍या जा रहा है इसलि‍ये क्‍योंकि‍ प्रधानंमंत्री की बोट उसी रास्‍ते से आ-जा सके। सतीश चंद्र मि‍श्रा ने ब्राह्मण समाज के लोगों से कहा कि‍ भले ही सरकार के पास बुलडोजर है, मगर इनसे अब डरने का समय नहीं है। अब इनके खि‍लाफ नहीं उठ के खड़े होंगे तो आप भगवान परशुराम के वंशज नहीं है। इन लोगों ने आपको धर्म के नाम पर बहुत धोखा दे दि‍या है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!