बसपा नेता के पुत्र की सन्देहास्पद स्थिति में हुई मौत क्षेत्र में शोक की लहर
पुलिस सड़क दुर्घटना की कह रही बात
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के पर्यटक स्थल के दक्षिण पथ अमनौर से पहाड़पुर जाने वाली रास्ते के बीच एच पी गैस एजेंसी के निकट एक घर के सामने एक युवक अधमरा पड़ा हुआ था।खून से लतपथ था।बाइक सड़क किनारे गिरा हुआ था।
घटना शुक्रवार की संध्या सात बजे की है।रास्ते से जाने वाले राही ने देखा हो हल्ला किया।सूचना मिलते ही आस पास के लोग दौरे परिजनों को सूचित किया।परिजनों ने मौके पर पहुँच आनन फानन में सामुदायिक अस्पताल लाया।
डॉक्टर ने देखते रेफर कर दिया जहाँ रास्ते मे युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण पंचायत के अमनौर अगुआंन बिश्वम्भर पहाड़पुर गांव के बसपा नेता अजुर्न राम के 22 वर्षीय पुत्र अंकित भारती बताया जाता है।युवक के मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
सुबह खबर मिलते ही हजारो की संख्या में लोग जमर पड़े।युवक चार भाई चार बहन था।भाई में दूसरा था ।छपरा में बीए की पढ़ाई करता था।माता पिता के होनहार पुत्र था।पुत्र के मृत्यु से इनके भाई बहन माता बिकास मित्र बेबी देवी पिता अर्जुन राम समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।माता पिता रो रो कर मूर्छित हो जा रहे थे।पोस्मार्टम के बाद जैसे ही शव गांव में आया लोगो की हुजूम जुट गई। परिजनों के रोते बिलखते चीत्कार से पूरा गांव में मातम छाया रहा।
घटना के आधा घण्टा पहले युवक से पिता की हुई थी बात,बोला पापा जल्द घर आ रहा हूं कुछ ही देर में मनहूस खबर आ गई।
युवक घर से शनिवार को लगभग तीन बजे दिन में निकला था बाजार के लिए।पिता अर्जुन राम से घटना के आधा घण्टा पूर्व फोन से बात हुई थी।उसने बताया कि ब्राह्मण टोली के पास अण्डा खा रहा हूं।उन्होंने बोला जल्द घर आ जाओ बोला पापा तुरंत आ रहा हुं।
युवक पिता के कहने पर घर के लिए निकला परन्तु वहाँ के स्थानीय लोगो के कथन के अनुसार किसी का फोन आता है।युवक घर की तरफ से मुड़कर अमनौर के मार्ग पकर लेता है।सड़क किनारे पोल के निकट गिरा हुआ मिलता है।
घटना की सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस मामले के छान बिन में जुट हुई है।
इस मामले में थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना से हुई है।युवक जहाँ गिरा हुआ था वहाँ बिजली का पोल है।एक जामुन का वृक्ष था।जिससे ठोकर लगने से उसकी मौत हुई है।उन्होंने कहा परिजनों ने किसी तरह का कोई शिकायत दर्ज नही कराई है।
बसपा नेता के पुत्र की मृत्यु की खबर सुन स्थानीय बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटू कई बसपा नेता राजद के पैक्स अध्यक्ष बिजय कुमार बिद्यार्थी पहुँच पीड़ित परिजनों को सान्त्वना दिया।
यह भी पढ़े
सीवान की खबरें : सेवानिवृत होने पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
भारत ने दिलाई पाकिस्तान को आतंकवाद की याद
रघुनाथपुर : बढ़ते ठंड को देखते हुए भाजपा व जदयू के नेताओं ने प्रशासन से अलाव जलाने की मांग की
चीन में फैला नया HMPV वायरस! भारत में भी निगरानी तेज
कोईलवर पुलिस ने दोहरे हत्याकांड मामले में कुख्यात अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार