BTET अभ्यर्थियों ने पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा की मांग को लेकर शुक्रवार को बीटीईटी (BTET)अभ्यर्थियों की ओर से गांधी मैदान से डाकबंगला चौराहा तक मार्च निकाला गया. हालांकि पटना पुलिस ने कुछ बीटीईटी (BTET)अभ्यर्थियों को गांधी मैदान के पास स्थिति जेपी गोलंबर पर ही रोक दिया था. लेकिन, कुछ बीटीईटी (BTET)अभ्यर्थी पुलिस को चकमा देकर पटना के डाकबंगला के पास पहुंच गए थे.
बीटीईटी (BTET)अभ्यर्थियों ने यहां अपने शरीर में पेट्रोल डालकर आत्म हत्या का भी प्रयास किया. पुलिस ने उसे अपनी हिरासत में ले लिया. एक अभ्यर्थी सड़क पर गिर गई जिसे महिला पुलिस द्वारा उठाकर ले गई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों के हंगामा करने के कारण पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया. जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गई.
शुक्रवार को हंगामा कर रहे बीटीईटी (BTET)अभ्यर्थियों के निशाने पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)रहे. उनका कहना था कि जब वे नेता प्रतिपक्ष थे तो उन्होंने वादा किया था कि उनकी सरकार बनती है तो हम इस मामले का हल निकाल देंगे. लेकिन, सरकार बनते ही वे अपना वादा भूल गए.
प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि सातवें चरण शिक्षक नियोजन से पहले बीटीईटी का आयोजन हो. पिछले पांच सालों से बिहार में बीटीईटी का आयोजन नहीं हुआ है. हर साल बीएड, डीएलएड कर लाखों अभ्यर्थी प्रशिक्षित होते हैं लेकिन फिर भी बिहार में प्रति वर्ष बीटीईटी का आयोजन क्यों नहीं हो रहा है. बताते चलें कि कुछ दिन पहले सीटीईटी के अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया था.
राजधानी पटना में पुलिस ने एकबार फिर छात्रों पर लाठियां भांजी है. पटना में परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे BTET अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया है. पुलिस की लाठी चार्च में कई प्रदर्शनकारी छात्र घायल हो गए हैं. प्रदर्शनकारी BTET अभ्यर्थी राजभवन का घेराव करने के लिए डाकबंगला चौराहे से आगे की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की इस दौरान पुलिस की उनसे झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने उन्हें तितर बितर करने के लिए लाठी चार्च कर दिया.
सीटीईटी अभ्यर्थियों ने दी है चेतावनी
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि राज्य सरकार सातवें चरण की शिक्षक भर्ती निकालने वाली है. इससे पहले छात्र बैकलॉगिंग को रद्द करते हुए उन्हें भी इसमें शामिल करें, छात्रों ने कहा कि बीटीईटी एग्जाम आयोजित किया जाए, ताकि उन्हें भी सातवें चरण की शिक्षक बहाली में हिस्सा लेने का मौका मिल सके. इधर सरकार को सीटीईटी और बीटीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि 5 सितंबर तक सातवें चरण की बहाली प्रक्रिया नहीं शुरू की गई, तो पूरे बिहार में लाखों शिक्षक अभ्यर्थी आंदोलन पर उतर आएंगे.
तेजस्वी ने किया है 10 लाख नौकरी का वादा
दरअसल बिहार में नई सरकार बनने के बाद ही युवाओं की सरकार से अपेक्षाएं बढ़ गई, बिहार के बेरोजगार युवा तेजस्वी यादव को उनके वादे याद दिला रहे हैं. दरसअल तेजस्वी यादव ने 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि उनकी सरकार बनने पर बिहार के 10 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी. तेजस्नेवी ने कहा था कि सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही नौकरी की फाइल पर साइन किया जाएगा.
शिक्षक अभ्यर्थी तीन महीने से कर रहे प्रदर्शन: BTET पास अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर पिछले तीन महीने से गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे, बावजूद उनकी मांग सरकार तक नहीं पहुंच रही थी. नियुक्ति नहीं होने से नाराज अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को राजभवन मार्च का आयोजन किया. बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग है कि पहले परीक्षा लिया जाए, उसके बाद रिक्तियां निकाली जाए. अगर परीक्षा लिए बैगर रिक्तियां निकाली जाती है तो कई अभ्यर्थियों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा.
2017 के बाद से प्रदेश में नहीं हुई है बीटेट की परीक्षा: शिक्षक अभ्यर्थी एमपी यादव ने कहा कि ‘2017 के बाद से प्रदेश में अब तक बीटेट की परीक्षा नहीं हुई है और अब सातवें चरण की बहाली निकालने की तैयारी है. ऐसे में काफी अभ्यर्थियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है. अभ्यर्थी ये बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी मांग है कि अविलंब बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित कराया जाए और उन लोगों के बर्बाद हो रहे भविष्य को बचाया जाए.
बीटेट परीक्षा के बाद बहाली की मांग: प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी ने कहा कि सरकार पहले परीक्षा आयोजित करे, फिर रिजल्ट प्रकाशित करे. उसके बाद सातवें चरण की शिक्षक बहाली की प्रक्रिया शुरू करें. अगर सरकार अविलंब परीक्षा नहीं आयोजित करती है तो आने वाले दिनों में अभ्यर्थी अपने आंदोलन को और तेज करेंगे.
- यह भी पढ़े……
- सभी समाज का ख्याल रखा गया है : मुरारी सिंह
- नागपुरिया संविधान को नहीं होने देंगे लागू–स्पीकर अवध बिहारी चौधरी
- पूर्व मुख्यमंत्री स्व दरोगा प्रसाद राय के जन्म शताब्दी वर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
- पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय के जयंती पर राजद नेत्री सह पौत्री करिश्मा राय ने किया माल्यार्पण