पौष पूर्णिमा पर की गई बुद्ध की पूजा अर्चना
श्रीलंका गए थे भगवान बुद्ध ।
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जिरादेई खंड क्षेत्र के तितिरा पंचायत के बंगरा स्थित तितिर स्तूप पर गुरुवार को भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना की गई ।सिवान तितिर स्तूप बौद्ध विकास मिशन के संस्थापक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि भगवान बुद्ध बुद्धत्व प्राप्ति के नवम वर्ष में पौष पूर्णिमा को श्रीलंका गए थे ।उन्होंने बताया कि आज के दिन बौद्ध अनुयायियों द्वारा महाउपोस्थ व्रत रखा जाता है तथा ध्यान कर विश्व मंगल की कामना की जाती है । श्री सिंह ने बताया कि सर्व प्रथम विधायक सत्यदेव राम के निजी सचिव संयोग अंबेडकर ने उनको तितिर स्तूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी ।
शिक्षाविद् सह मिशन के संरक्षक मंडल के सदस्य डा गणेश दत्त पाठक ने कहा कि तितिर स्तूप
राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर आ गया जो सिवान के लिए गौरव की बात है तथा मिशन के संस्थापक सह शोधार्थी कृष्ण कुमार सिंह की तपस्या सफल हुआ जो 2009से ही
तितिर स्तूप के विकास के लिए प्रयास कर रहे है तथा प्राचीन कुसीनारा का एक अध्ययन पुस्तक लिखकर
देश दुनिया के बौद्ध अनुयायियों को आमंत्रित करते रहते है ।
डा पाठक ने बताया कि
पर्यटन का भी अपना एक अर्थशास्त्र होता है। जब देशी विदेशी सैलानी आते हैं तो उनके लिए सृजित सुविधाएं मौद्रिक लाभ पहुंचाती हैं। इन सुविधाओं को मुहैया कराने से संबंधित रोजगार भी भारी संख्या में सृजित होते हैं। जिसका आर्थिक लाभ मिलता है। साथ ही, देशी विदेशी सैलानी आकर क्षेत्र का प्रचार प्रसार भी करते हैं। जिससे एक आकर्षण की श्रृंखला का निर्माण होता है और भारी संख्या में सैलानी आने लगते है
उन्होंने कहा कि इस समय आवश्यकता दलीय राजनीति से परे हटकर सिवान में पर्यटन के विकास के लिए सामूहिक प्रयास की है। जिससे जिले में रोजगार बढ़े और आर्थिक समृद्धि आए।इस मौके पर माधव शर्मा, रजनीश कुमार मौर्य अविनाश कुमार गुप्ता,प्रमोद शर्मा,अशोक सिंह,गुलशन कुमार,हरिशंकर चौहान आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें :राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई
उत्कृष्ठ कार्य करने वालो बीएलओ को जिलाधिकारी द्वारा निर्गत प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
शिक्षा का मूल व्यक्ति-निर्माण है : सुश्री अनीता पटेल
मशरक की खबरें : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवा मतदाताओं से विडियो कांफ्रेंस PM मोदी ने किया बात
मुंगेर में असरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब, पुलिस को देख तस्कर फरार
अरवल के ADM संजय कुमार सस्पेंड, सीनियर अफसर की छवि धूमिल करने का आरोप