Breaking

Budget 2024: बजट में अब ये भी जान लीजिए! क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा 

 

Budget 2024: बजट में अब ये भी जान लीजिए! क्या सस्ता हुआ और क्या महंगा

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने Modi 3.0 का पहला बजट पेश किया है. इस बजट में वित्त मंत्री ने आम लोगों की जेब को ध्यान में रखते कई सारे ऐलान किए हैं. इसका सीधा असर आपके रोजमर्रा जरूरतों की चीजों पर पड़ेगा. आइए जानते हैं आम बजट में आपके लिए क्या सस्ता हुआ है और क्या महंगा.

क्या हुआ सस्ता

  • कैंसर की कुछ दवाएं
  • कैंसर इलाज के कुछ उपकरण
  • सोना
  • चांदी
  • प्लेटिनम
  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल फोन चार्जर
  • 25 क्रिटिकल मिनिरल
  • श्रिंप और फिश फिड
  • इलेक्ट्रिक व्हीकल
  • कपड़े
  • चमड़ा
  • एक्सरे ट्यूब
  • सोलर सेल
  • सोलर पैनल

क्या-क्या महंगा हुआ?

– सरकार ने टेलिकॉम उपकरणों पर मूल सीमा शुल्क 10% से बढ़ाकर 15% कर दिया है.

– प्लास्टिक उत्पादों पर सीमा शुल्क बढ़ाया गया.

– अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क 7.5% से बढ़ाकर 10% किया गया.

यानी ये मोटे तौर पर देखा जाए तो 8 सामानों पर सीमा शुल्क घटाया गया है. जबकि तीन पर बढ़ाया गया है. जिसका सीधा असर कीमतों पर दिखाई देगा.

 

 

 

बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह 7वां बजट रहा। इससे पहले उन्होंने 5 पूर्ण और एक अंतरिम बजट पेश किया है। निर्मला सीतारमण देश की पहली ऐसी महिला वित्त मंत्री हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

यह भी पढ़े

सरकार को बार-बार टोकना और रोकना हमारा संसदीय कर्तव्य है- पवन खेड़ा

पानापुर की खबरें :  विद्यालय का ताला तोड़ 14 क्विंटल चावल की चोरी 

भाकपा माले  एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान  जनता के बीच ले जाएगा

अजब प्रेम क़ी गज़ब कहानी : शादी  हनीमून, 50 दिन ससुराल में पति का साथ रहने के बाद युवती के मन में जागा बचपन का प्यार! अब प्रेमी संग लेगी 7 फेरे

जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू

सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया

बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई..  मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का  कर दिया हत्‍ या

Leave a Reply

error: Content is protected !!