“सभी को जागरूक कर समृद्ध संस्कृति का निर्माण करें।”-डॉ.कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक

“सभी को जागरूक कर समृद्ध संस्कृति का निर्माण करें।”-डॉ.कुमार आशीष,पुलिस अधीक्षक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ ,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार के तत्वावधान में “कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न की रोकथाम” विषयक विशिष्ट व्याख्यान का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार “वीमेन पखवाड़ा” का अयोजन दिनांक 25/11/2022 से 10/12/2022 तक विश्वविद्यालय परिसर में किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.आनंद प्रकाश(माननीय कुलपति, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार) ने की।

कार्यक्रम के आमंत्रित वक्ता के रूप में डॉ.कुमार आशीष(पुलिस अधीक्षक,मोतिहारी,पूर्वी चंपारण,बिहार) ने सभी को संबोधित किया।
मुख्य वक्तव्य देते हुए डॉ.कुमार आशीष ने कहा कि अध्ययन एक सतत प्रक्रिया है। किताबी ज्ञान के साथ_साथ व्यावहारिक ज्ञान आवश्यक है। आज सभी क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी पितृसत्ता के अहम को चोटिल कर रही है। कुंठित अहम के कारण ही समाज में हिंसक घटनाएं हो रही हैं। ऐसे समय में हम सभी को अपने अधिकारों,कर्तव्यों के प्रति जागरूक होना होगा। इतिहास साक्षी है कि विश्वविद्यालय क्रांति,सृजन के स्थल रहे हैं। समाज निर्माण का पौधा विश्वविद्यालयों में ही पुष्पित पल्लवित होता है। देश की दशा और दिशा तय करने वाले विद्यार्थी लोगों को जागरूक कर समृद्ध संस्कृति का निर्माण करेंगे,ऐसी मैं आशा करता हूं।


अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्रो.आनंद प्रकाश(माननीय कुलपति,महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार) ने कहा कि जागरूकता आवश्यक है। विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण कार्य समाज को जागृत करना है। हमारा कर्तव्य है कि हम एकजुट होकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार अपनी संकल्पनाओं के साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी का स्वागत प्रो.शहाना मजूमदार(मुख्य अधिकारी,आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ) ने किया। स्वागत वक्तव्य देते हुए प्रो.शहाना मजूमदार कहा कि आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ के माध्यम से हम निरंतर जागरूकता से जुड़े कार्यक्रम कर रहे हैं। स्वस्थ परिसर का भाव प्रकोष्ठ के मूल में है।


धन्यवाद ज्ञापन डॉ.सपना सुगंधा(सदस्य,आंतरिक शिकायत प्रकोष्ठ, एसोसिएट प्रोफेसर,प्रबंधन विज्ञान) ने किया।
प्रो.आत्रत्राण पाल (अधिष्ठाता,छात्र कल्याण,महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय,बिहार) एवं प्रो.प्रणवीर सिंह(समन्वयक,आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चयन प्रकोष्ठ, कुलानुशासक, अध्यक्ष:जीव विज्ञान विभाग) के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का अयोजन हुआ।
विश्वविद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षकों,प्रशासनिक अधिकारियों, सहयोगियों, विद्यार्थियों,शोधार्थियों की उपस्थिति कार्यक्रम के दौरान रही।

आभार-रश्मि सिंह,शोधार्थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!