लखनऊ में भूकंप से बिल्डिंग गिरी कई लोग दबे! कोहराम
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
लखनऊ।राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दोपहर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. इसी बीच शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ के हजरतगंज के वजीर हसन रोड स्थित एक 5 मंजिला अलाया अपार्टमेंट भरभरा कर गिरा गया।सूचना पर मौके पर भारी पुलिस फोर्स राहत बचाव दल के साथ मौके पर पहुंची है. मलबे में 24 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की सूचना है. पांच मंजिला अपार्टमेंट में करीब 20 फ्लैट बताए जा रहे हैं.
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरानी बिल्डिंग गिरने का संज्ञान लिया है. सीएम ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य पर कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ कई अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
न्यायालय ने मकानों को ध्वस्तीकरण न करने का दिया आदेश
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
जनपद बाराबंकी के वतर्मान बहुचर्चित ग्रीन बेल्ट ,जमुरिया नाला के सम्बन्ध में जनता को आर ,बी ,ओ नियत प्राधिकारी द्वारा दी गई नोटिस वालों की तरफ से जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा ने आज पहले सभी वादकारियों को गन्ना दफ्तर में एकत्र कर सभी की परेशानियों को विस्तार से सुना।
उसके बाद सभी उपस्थित वादकारियों को आश्वासन दिया कि आप लोग परेशान न हों मैं आपकी इस मुसीबत से निजात दिलाऊंगा ,आपकी लड़ाई कानूनी तरीके से न्यायालय पर लड़ेंगे ,जिसके बाद एस डी एम कोर्ट पर सभी वादकारियों का प्रार्थना पत्र दिलाकर पीठासीन अधिकारी से अग्रिम कार्यवाही तक किसी के मकानों को न गिराया जाय न ही बेदखल किया जाए जिस पर पीठासीन अधिकारी ने आर बी ओ के जे ई गुप्ता जो को कोर्ट पर ही बुलाकर अग्रिम आदेश तक कोई भी नोटिस वालों के मकानों को ध्वस्तीकरण न करने का मौखिक आदेश उपस्थित वादकारियों ,अधिवक्तता गड़ो के समछ दिया ।
नरेंद्र वर्मा की इस प्रारंभिक कार्यवाही से वादकारियों को राहत की सांस मिली है ।
यह भी पढ़े
रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा
नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन
फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत यूरोप से बेहतर कदम उठा रहा है?
नम आंखों से बरसते रहे दोन के कर्मयोगी के प्रति श्रद्धा के सुमन!
10% वाले अंग्रेजों के दलाल थे-आलोक मेहता
सीवान जहरीली शराब कांड पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा आठ लोगों की मौत छोटी-मोटी घटना!