बिहार के जमुई में बुलेट-ऑटो की भीषण टक्कर, दो युवकों की मौत
सहरसा में भी बदमाशों ने बेगूसराय की तरह घूम-घूमकर की फायरिंग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जमुई में रफ्तार के कहर ने दो जिंदगियों को लील लिया. तेज रफ्तार से बाइक को हवा में बात कराने के शौक ने दो युवकों की जिंदगी समाप्त कर दी. वहीं इस दुर्घटना में एक युवक अभी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार देर रात बुलेट और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी और दो युवकों की मौत हो गयी.
चकाई थाना क्षेत्र अंतर्गत सरौन-चरघरा मोड़ के समीप बुलेट बाइक और एक ऑटो की आमने सामने भिड़ंत हो गयी. इस दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृत दोनों युवकों की पहचान जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के गिद्धौर निवासी नन्दकिशोर शर्मा के पुत्र मुन्ना शर्मा तथा सुशील सिंह के पुत्र सौरभ कुमार सिंह उर्फ छोटू के रूप में हुई है.
बताया जाता है कि दोनों युवक अपने किसी काम से देवघर गए थे और शुक्रवार देर रात दोनों अपनी बाइक से घर लौट रहे थे. इस दौरान जब वह चरघरा मोड़ के समीप से गुजर रहे थे तभी सामने की तरफ से आ रही एक ऑटो से उनके बाइक की टक्कर हो गई.
एक युवक की हालत गंभीर
बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि इस टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए तथा दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस के द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. जबकि इस घटना में अंशु कुमार नामक एक अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. जख्मी युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.
दोनों करीबी मित्रों की साथ उठेगी अर्थी
पुलिस के द्वारा घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई, जिसके बाद देर रात उनके परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. वहीं शनिवार सुबह दोनों के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है. बताया जाता है कि दोनों काफी करीबी मित्र थे और अब एक साथ दोनों की अर्थी उठेगी, दोनों की मौत के बाद गिद्धौर में मातम पसर गया है.
सहरसा में भी बदमाशों ने बेगूसराय की तरह घूम-घूमकर की फायरिंग
बिहार के सहरसा से इस समय बड़ी खबर सामने आ रही है. बेगूसराय की तरह सहरसा में भी बदमाशों ने बेखौफ होकर फायरिंग किया और इलाके में दहशत फैलाया. जिले के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार रात बदमाशो ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गुरुवार को भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ करके भागे थे. लगातार दो दिनों से ऐसी घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने लोगों के अंदर भय पैदा कर दिया है.
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर में शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. इससे एक दिन पहले गुरुवार को भी बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. लगातार दो दिनों से की जा रही फायरिंग सहरसा पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है. शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे के आस-पास सिमरी बख्तियारपुर नप क्षेत्र के मुख्य बाजार , मुरली चौक, पोखड़ सड़क आदि जगहों पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. गोलीबारी के बाद बदमाश भाग खड़े हुए.
बता दें कि गुरुवार की रात को भी सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत पुरानी बाजार के पास फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. एक रेस्टोरेंट के शीशे भी बदमाशों ने तोड़ दिये थे. अब अगले दिन शुक्रवार को भी कई जगहों पर फायरिंग की घटना से लोग भयभीत हो चुके हैं.
बीजेपी ने जताया विरोध
लगातार दो दिनों से सिमरी बख्तियारपुर में हुई फायरिंग से एक ओर जहां इलाके में दहशत है.वही दूसरे ओर बीजेपी घटना को जंगलराज की वापसी बता रही है.बीजेपी नेता रितेश रंजन ने कहा कि सिमरी बख्तियारपुर बाजार के विभिन्न इलाके में फायरिंग कर डर का माहौल खड़ा किया जा रहा है और प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है.यह जंगलराज के संकेत है.प्रशासन अविलंब दोषी को गिरफ्तार करें, नहीं तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बता दें कि बेगूसराय में इसी तरह बेखौफ होकर बदमाशों ने राह चलते लोगों पर गोलीबारी की थी.