बक्सर में चली गोली, पुलिस ने हथियार के साथ 6 अपराधियों को पकड़ा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बक्सर के राजपुर में शुक्रवार को आपसी विवाद में दो गुटों के बीच गोलीबारी की घटना सामने आयी है। पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. दो पक्षों के बीच फायरिंग की सूचना पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में लग गई.
पुलिस ने बरामद किए जिंदा कारतूस राजपुर थाना क्षेत्र में फायरिंग होने की सूचना पुलिस को मिली। इस घटना के बाद पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पुलिस ने इनके पास से तीन रायफल, एक बंदूक़, देसी कट्टा और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है। राजपुर थाना में कांड दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है।
युवक को तीन गोली लगी थी बक्सर जिले के बहुआरा गांव में नाली के विवाद को लेकर दो गुट आपस में भीड़ गए। इसमें एक पक्ष के लोगों ने अंधाधुन फायरिंग की और दूसरे पक्ष के शिवम् कुमार को गोली लग गई, जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई है। परिजन बक्सर में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर के लिए वाराणसी लेकर चले गए। इस घटना के तक़रीबन एक घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को धर दबोचा है।
यह भी पढ़े
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 18 जुलाई से 31 जुलाई तक सभी पीडीएस दुकानों पर चलाया जा रहा विशेष अभियान
रघुनाथपुर : माले ने विभिन्न मांगो को लेकर किया विरोध प्रदर्शन किया और पुतला भी फूंका
जेसीपी ने थाना प्रभारी की लगाई क्लास,पूछा कैसे लगा दुकान में ताला
बिहार पुलिस के 103 इंस्पेक्टर बनाए गए DSP
संयुक्त राष्ट्र विश्व जनसंख्या संभावना 2024 के अनुसार भारत शीर्ष पर
अमनौर में मुहर्रम जुलुस के दौरान अवैध हथियार लहराया