सीवान में वर्चस्व और ईंट भट्टा विवाद में जमकर चलीं गोलियां, पांच लोग हुए घायल
घटना जीबी नगर के हरिहरपुर लालगढ़ गांव की
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के जीबी नगर के हरिहरपुर लालगढ़ गांव में पूर्व से चले आ रहे विवाद और वर्चस्व की लड़ाई में रविवार की सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव सहम गया। हालांकि हरिहरपुर गांव के ढेर सारे लोग गांव से एक तिलक समारोह में बाहर गये हुए थे। तभी आपसी विवाद और वर्चस्व को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और देखते-देखते गोलियां चलने लगीं।
बताया जाता है कि जीबी नगर क्षेत्र के हरिहरपुर लालगढ़ की चेमनी पर अपनी-अपनी दावेदारी को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं करना शुरु किया और फिर ताबातोड़ गोलियां चलने लगीं।इस हिंसक झड़प में एक पक्ष के पांच लोगों को गोलियां लगीं। ग्रामीणों और परिजनों को सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया ,जहां घायलों का इलाज चल रहा है।
सूचना पाकर एसडीओ सदर रामबाबू बैठा और एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और घटनास्थल की ओर पुलिस बल के साथ निकल गये। बताया जाता है कि इस हिंसक झड़प में हरिहरपुर लालगढ़ के मो करीम,मो सलीम, मो रहीम, फतेह आलम व सुरेश यादव शामिल हैं।
ग्रामीणों के अनुसार दो पक्षों में ईंट भट्टा और जमीन को लेकर दो वर्षों से विवाद चल रहा था। इसे लेकर हरिहरपुर के भानुप्रताप सिंह और मो करीम के बीच मुकादमाबाजी हो चुकी है। वहीं घायल मो करीम का कहना है कि कोर्ट का फैसला उनके पक्ष में हुआ था। बावजूद इसके विरोध कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे है। रविवार को ईंट भट्टा की शुरुआत की जा रही थी कि दोनों पक्ष आयने-सामने आ गये और गोलियां चलने लगीं।
पीड़ित पक्षका आरोप है कि भानु प्रताप सिंह और उनको समर्थकों ने ईंट भट्टे पर पहुंचते ही गोलियां चलानी शुरु कर दी। पुलिस के अनुसार आरोपी घर छोड़ कर फरार हैं और पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है।
यह भी पढे
स्वर्गीय डॉक्टर विनोद कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
हैदरगढ़ कस्बे में बाइक चोरों का आतंक! पुलिस मस्त?
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बदोसराय नगर इकाई चलाएगा पंछी मेरा मित्र अभियान
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
सड़क दुर्घटना में मृत दीपक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम