जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े चली गोलियां.
गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में समस्तीपुर के नगर थाना स्थित मारवाड़ी बाजार में जमीन विवाद को लेकर अंधाधुन फायरिंग हुई है. इस घटना में एक युवक को गोली भी लग गई. दर्जन की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने 20 राउंड से भी अधिक गोलियां चलाईं जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद से शहर के व्यवसायियों में आक्रोश व्याप्त है.
20 राउंड से अधिक गोलियां चली
बताया जा रहा है की हथियार से लैश होकर सभी बदमाश मारवाड़ी बाजार में एक मकान पर कब्जा दिलाने के लिए पहुंचे थे. जहां अपराधियों ने 20 राउंड से अधिक गोलियां चलाई उसी क्रम में एक युवक को भी गोली लग गई जिसे स्थानीय लोगों ने सादर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है.
व्यवसायियों में आक्रोश
भीड़भाड़ वाले इलाके में ऐसे दिन दहाड़े गोलीबारी होने से प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा होता है. वहीं इस घटना के बाद शहर के व्यवसायियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. यहां लोग लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. लोगों का कहना है की पुलिस अगर अपराधियों पर कार्रवाई नहीं करेगी तो व्यवसायी बाजार बंद का आवाह्न कर सकते हैं.
पुलिस कर रही जांच
घटना की जानकारी मिलने पर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. इस मामले में पुलिस सीसीटीवी के फूटेज को भी खंगाल रही है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के कुम्भी गांव में गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी भीषण आग में जलने से दो मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. सोमवार की रात को जोरदार आवाज के साथ गैस सिलेंडर फटा और फिर घर में आग लग गई देखते ही देखते आग की लपटें काफी तेज हो गई. आग लगने के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.
गैस सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राम उदगार ठाकुर के पुत्र संतोष ठाकुर के घर में गैस सिलेंडर लीक हो रहा था जिसके बाद उसमें अचानक से ब्लास्ट हो गया और आग लग गई. आग में संतोष ठाकुर के मासूम तीन वर्षीय पुत्र शिवम कुमार और 4 वर्षीय पुत्री स्वाति कुमारी की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.
काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू
सिलेंडर फटते ही घटनास्थल पर भगदड़ और चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आसपास के लोग जमा हो गए और आग बुझाने की कोशिश में लग गए. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक इस विस्फोट और आगजनी में 2 मासूम बच्चों की मौत हो चुकी थी.
परिजनों में कोहराम
घटना की सूचना पर चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है. एक साथ दो बच्चों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि सिलेंडर से गैस लीक हो रही थी. इसकी जानकारी घर के सदस्यों को नहीं लगी. जैसे ही चूल्हा जलान के लिए माचिस जलाई, सिलेंडर ने आग पकड़ ली और ब्लास्ट हो गया.
मुख्यमंत्री ने जताया शोक
इस घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग को प्रत्येक मृतक के परिवार को 4-4 लाख रू० अनुग्रह अनुदान राशि देने का भी निर्देश दिया है.