औरंगाबाद जिला पुलिस की टाप टेन अपराधियों में शामिल बुल्ली गिरफ्तार, रौशन हत्याकांड में था शामिल
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद। मदनपुर थाना पुलिस ने कुख्यात अपराधी बुल्ली चौहान उर्फ सुदीन नोनिया को गिरफ्तार किया है। यह मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव का निवासी है।जिला पुलिस की टाप टेन अपराधियों की सूची में यह शामिल है। मगध (गया) आइजी के कार्यालय से इसकी गिरफ्तारी को लेकर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए गुरुवार को एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि बुल्ली लूट, डकैती और शराब तस्करी के 11 कांडों में शामिल रहा है।इसकी गिरफ्तारी को लेकर आइजी के द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी को लेकर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया था। बताया कि वर्तमान में यह दूसरे जिला और राज्य से शराब और स्प्रिट की तस्करी का धंधा कर रहा था।बताया कि इसके पास से दो मोबाइल बरामद किया गया है। बरामद मोबाइल का सीडीआर खंगाला जा रहा है कि इसके धंधे का तार कहां तक जुड़ा है। इसकी संपत्ति का भी जांच की जा रही है।
बताया कि पूछताछ के बाद गुरुवार को ही न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है रौशन हत्याकांड में था शामिल पुलिस के अनुसार गिरफ्तार जेल भेजा गया बुल्ली चौहान वर्ष 2004 का चर्चित वार निवासी रौशन अपहरण हत्याकांड में भी शामिल था।
इस घटना में रौशन के साथ इसके पिता और नाना की हत्या की गई थी अपराध करते करने लगा शराब की तस्करी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया बुल्ली चौहान जीटी रोड पर लूट और घरों में डकैती करने की घटना के बाद पैसा कमाने की लालच में शराब और स्प्रिट की तस्करी करने लगा। इस धंधे से यह पैसा भी कमाया है। पुलिस इसकी गिरफ्तारी को लेकर पिछले तीन वर्षों से लगी थी।
गिरफ्तारी करने वालों को मिलेगी इनाम की राशि बुल्ली चौहान पर घोषित इनाम की राशि गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगी। इसकी गिरफ्तारी की छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष शशिकुमार राणा, दारोगा गोपालजी मिश्र, तकनिकी शाखा के सिपाही राहुल कुमार और राहुल कुमार शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़े
बेतिया से करोड़ों के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर आ रहे थे सभी
सीएम योगी का खराब मौसम के कारण अयोध्या दौरा कैंसिल, उड़ान नहीं भर सका हेलीकॉप्टर
बेगूसराय में अपराध की बड़ी घटना होने से बची, 10 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार
छपरा चाकूबाजी मामले में मुजफ्फरपुर रेल एसपी ने किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, दो की तलाश जारी
टोटो चालक को गोली मारने वाले 3 अपराधी असलहे के साथ गिरफ्तार
सीवान के लाल प्रशांत कुमार बने यूपी के नए पुलिस महानिदेशक