Breaking

बिहार में बंपर बहाली, 46 हजार प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर की होगी डायरेक्ट भर्ती

बिहार में बंपर बहाली, 46 हजार प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर की होगी डायरेक्ट भर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, स्टेट डेस्क :

बिहार सरकार ने प्रदेश के लगभग 46 हजार स्कूलों में प्रधान शिक्षक और हेडमास्टर की बहाली की स्वीकृति दी है. नियुक्ति का नोटिफिकेशन भी जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. यह निर्णय नीतीश कैबिनेट की बैठक में लिया गया है. बता दें कि बैठक में 17 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं.

बीपीएससी से सीधे बिहार के प्राथमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 45 हजार 852 हेडमास्टरों की नियुक्ति होगी. इनमें 40 हजार 518 पद प्राथमिक स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के लिए है. जबकि 5 हजार 334 प्रधानाध्यापक के पद उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के होंगे.

गौरतलब हो कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता जताई थी. तब उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक का संवर्ग और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन करने की घोषणा की थी.

सरकार ने बिहार कैबिनेट की पिछली बैठक में ही राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली-2021 को मंजूरी दे दी. वहीं, बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई और सेवा शर्त नियमावली- 2021 की भी स्वीकृति दी थी.

यह भी  पढ़े

वाराणसी में एक बार फिर 2 सेंटी मीटर प्रति‍घंटे की रफ्तार से बढ़ने लगा गंगा का जलस्‍तर, टूटने लगा घाटों का आपसी संपर्क

वाराणसी में कांग्रेस के ‘प्रशिक्षण से पराक्रम’ कार्यक्रम में आगामी विधानसभा चुनाव की की गयी तैयारियां

वाराणसी में लंबे-चौड़े बिजली के बिल के खिलाफ सुबह-ए-बनारस क्लब ने किया प्रदर्शन, स्मार्ट मीटर हटाने की मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!