दो घरों से चोर घर का चापाकल व एक सिलेंडर किया चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित परमानन्द छपरा गांव में बीते रात्रि चोर ने दो घरों को निशाना बनाया,जहाँ ललन प्रसाद व सुरेश सिंह के घर से उनके चापाकल व घर मे रखा एक गैस सिलेंडर ले भागे।घर वालो को चोर की धमक मिलते ही जग गए,हो हल्ला किया,चोर चापाकल को कुछ दूरी पर छोड़कर फरार हो गए,वही गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए है।
यह भी पढ़े
बिहार में दहेज के लिए पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार.
बिहार में 50 हजार का इनामी चंद्रशेखर व उसका साथी मुठभेड़ में ढेर, 4 बदमाश गिरफ्तार.
विधानसभा अध्यक्ष को दिखाई अंगुली, कहा- ज्यादा व्याकुल मत होइये.
हीरोइन बनने के लिए वाराणसी से पटना पहुंची थी युवती, बर्बाद हो गई जिंदगी.
अश्लील गीत गाकर बुरे फंसे बिहार के भोजपुरी गायक, भाई हुआ गिरफ्तार तो खुद भी किया सरेंडर