सुपौल में बस व स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर
वैशाली में अलाव से लगी चार घरों में भीषण आग
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सुपौल में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार को त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र में नेशनल हाइवे पर एक यात्री बस और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गयी. इस दौरान स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए जबकि बस और स्कॉर्पियो में सवार कुल 8 लोग जख्मी हो गये. इनमें तीन लोगों की हालत अधिक गंभीर बतायी जा रही है जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
यात्री बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर
त्रिवेणीगंज थानाक्षेत्र के लछमिनिया गांव स्थित जदिया- त्रिवेणीगंज नेशनल हाइवे पर गुरुवार अहले सुबह भीषण हादसा हुआ. एन एच 327 ई मुख्य सड़क मार्ग में सरकारी विद्यालय के पास एक यात्री बस और स्कॉर्पियो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. स्कॉर्पियो में बाराती सवार थे. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. जबकि गाड़ी में सवार 5 लोग जख्मी हो गये.
वहीं बस में सवार तीन लोग भी जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया. यहां सभी घायलों का इलाज किया गया. गम्भीर रूप से जख्मी 3 लोगों को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, मधेपुरा जिलान्तर्गत सिंघेश्वर से बारात में शामिल लोग स्कॉर्पियो से पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान जदिया की ओर से आ रही एक तेज गति की बस से स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी.
वैशाली में अलाव से लगी चार घरों में भीषण आग
वैशाली में अलाव से घर में लगी भीषण आग के कारण 4 घर जलकर पूरी तरह राख हो गये. इस हादसे में घर के अंदर रखा फर्नीचर, कपड़े सहित तमाम सामान खाख हो गये. आग को नियंत्रित करने के प्रयास में घर के तीन लोग आंशिक रूप से जख्मी हो गए. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के करहरी पंचायत के वार्ड नंबर 14 की है.
दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोका
बताया जाता है कि पूनम देवी, पवन सहनी, विनोद सहनी और सुलेखा देवी के घर में आग लगी है. अगलगी की सूचना भगवानपुर थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही एक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग को फैलने से रोका. हालांकि तब तक चार घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. सामान की कीमत लाखों में बतायी जा रही है.
जानकारी के अनुसार प्यारे साहनी के यहां लोगों ने लकड़ी और सूखे पत्तों से अलावा जलाया. अलाव को जलता छोड़ लोग सोने चले गये. अलावा के पास ही जलावन रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आ गया और धीरे धीरे कर आग ने अपनी चपेट में पूरे घर को ले लिया. एक घर से दूसरे घर, दूसरे से तीसरे और इस तरह आसपास बने चार घर धू-धू कर जलने लगे. घरवालों के शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हुए और आग को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे.
लाइव वीडियो सामने आया
आग लगने का लाइव वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ तौर से दिखाई दे रहा है कि आग ने विकराल रूप धारण किया हुआ है. लोग आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जरूर कर रहे हैं, लेकिन घर सहित घर में रखा सारा सामान धू-धू कर जलता जा रहा है. इस विषय में अग्निशामक विभाग को पीड़ित पक्ष के द्वारा आवेदन देकर मुआवजा की मांग की गयी है.
तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है. बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामू गांव में सुकन चौक के निकट कमलियाही तालाब में डूबने से दो सगे भाई की मौत हो गई. मृतक की पहचान डामू के सिराजुल नदाफ के सात वर्षीय पुत्र मो. इकबाल एवं 5 वर्षीय मो. अकरम के रूप में की गई है. परिजनों ने कहा कि शौच के लिए दोनों बच्चे साथ में निकले थे. पांव फिसल जाने के कारण दोनों बच्चे तालाब में गिर गए. तालाब अधिक गहरा होने के कारण दोनों बच्चे की मौत डूबने से हो गई. बताया जा रहा है कि खेत में काम कर रहे मजदूरों ने पानी में तैरता हुआ शव देख कर ग्रामीणों को सूचना दी.
परिवार में पसरा सन्नाटा
सूचना मिलते ही घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. मृतक मो. इकबाल एवं मो. अकरम की मां अस्मीना खातून ने कहा कि दो बेटा एवं चार पुत्री है. घर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है. घटना की सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर एएसआई शिव शंकर राय पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस जब पोस्टमार्टम के लिये शव को मधुबनी भेजने की प्रक्रिया शुरू की तो परिजन एवं ग्रामीणों ने सीओ से मुआवजे की गुहार करने लगे. प्रखंड से कोई अधिकारी एवं उनके कर्मी नहीं पहुंचे थे. इससे पुलिस के सामने आक्रोशित लोगों ने दोनों शव को खिरहर डामू मुख्य सड़क पर रखकर स्थानीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी.
घटना स्थल पर देर से पहुंचे अधिकारी
घटना को लेकर पीड़ित परिवार मुआवजे की मांग कर रहे थे. ग्रामीणों ने कहा कि एक भी कर्मी सुधि लेने नहीं आया है. सीओ का सरकारी मोबाइल भी बंद है. पुलिस अधिकारी की पहल पर आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया गया. कुछ देर बाद सीओ हर्ष हरि एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामला शांत कराया. जिसके बाद प्रशासन शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सीओ हर्ष हरि ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद आगे की प्रक्रिया होगी.