बस ने दरभंगा में ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत
बिहटा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के दरभंगा में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर दिल्ली से आ रही एक बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हुई है. इस घटना में एक बस यात्री की मौत हो गयी जबकि करीब आधा दर्जन बस सवार जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. चालक को नींद आने के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है.
बस ने सामने खड़ी ट्रक में टक्कर मारी
दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ 27 पर शनिवार की सुबह दिल्ली से आ रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही बस ने सामने खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी. अचानक हुए इस टक्कर के बाद बस के अंदर बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया.
एक यात्री की मौत
दुर्घटना से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गयी. जबकि करीब आधे दर्जन यात्रियों के घायल होने की सूचना है. कई अन्य यात्रियों को भी चोटें आई है लेकिन मामूली बतायी जा रही है.
चालक को नींद आ रही थी
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बस चालक को नींद आ रही थी और उसने अचानक झपकी ले ली जिससे बस अनियंत्रित हो गयी. अनियंत्रित बस सामने खड़ी ट्रक में जाकर टकरा गयी. बस में फंसे यात्रियों को ग्रामीणों ने बाहर निकाला . दुर्घनाग्रस्त बस का नंबर UP51AT6311 बताया जा रहा है.
कई यात्री बेहोश हो गये
वहीं सिमरी थाना को इसकी जानकारी मिली तो फौरन पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस भी रेस्क्यू में जुटी और यात्रियों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद कई यात्री बेहोश भी हो गये. बताया जा रहा है कि ट्रेन में टिकट नहीं मिलने और भारी भीड़ को देखते हुए यात्री बस से ही दिल्ली से बिहार आ गये थे.
बिहटा में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
पटना शहर से सटे बिहटा में शुक्रवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. बिहटा- बिक्रम मुख्य मार्ग में अमहरा नया रोड के समीप खड़ी कंटेनर ट्रक में एक कार एवं बाइक ने जबरदस्त टक्कर मार दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार एवं बाइक के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना में बाइक सवार एवं कार सवार करीब चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
घटना की सूचना पर बिहटा पुलिस ने पहुंच कंटेनर गाड़ी में फंसे गाड़ी को कड़ी मशक्कत के निकाल सभी जख्मी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती करवाया . जांच चिकित्सकों ने बाइक सवार एवं कार सवार तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. वही कार चालक का गंभीर अवस्था में इलाज फिलहाल इलाज चल रहा है. लेकिन उनकी भी हालत गंभीर बताई जा रही है.