डेरनी बाजार में बस ड्राइवर व खलासी आपस मे भीड़े, जमकर हुई मारपीट
श्रीनारद मीडिया‚ नित्यानंद कुमार‚ दरियापुर‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के डेरनी बाजार से पांच की संख्या में बस छपरा के लिए खुलती है खुलने के समय का थोड़ी थोड़ी अंतर होता है इसी समय के अंतर व यात्री को बैठाने के लिए आपस मे बस चालक व खलासी जमकर मारपीट करने लगे जिसमें चालक व खालसी सहित तीन लोग जख्मी हो गये ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार के सुबह जिस यात्री को जिस बस में जगह मिलता बैठ रहे थे इसी क्रम में एक बस का खालसी दूसरे बस में बैठ रहे यात्री को अपने बस में बैठाने का इशारा कर अपने बस में बैठाया तो बात वही से बिगड़ गई और जमकर लाठी डंडे का इस्तेमाल किया गया।
जिसमें झगड़ा छुड़ाने के चक्कर मे कई यात्री को भी चोट आयी है वही मनमानी किराया को लेकर यात्री से भी बकझक हुई थी डेरनी से छपरा 32 किलोमीटर है किराया सौ रुपये कॅरोना काल मे सोशल डिस्टेंस पालन करते हुए बढ़ाया था जबकि अब यात्री भरकर ले जाते है इसके बावजूद किराया ज्यादा वसूल रहे है किसी भी बस की कोई कागजात सही नही है स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच सभी जख्मी को इलाज हेतु हॉस्पिटल भेजा गया है।
यह भी पढ़े
40 साल पहले ब्लैक एंड वाइट से कलर हुआ था दूरदर्शन,कैसे?
क्या भारत के भाषा-विवाद के केंद्र में अंग्रेजी के वर्चस्व का प्रश्न है?
पानापुर की खबरें : बांसवारी में लगी आग , बड़ा हादसा टला