मशरक में 160 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना पुलिस ने गुरुवार की रात्रि में चांद कुदरिया गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए 160 लीटर से भरे हरे रंग के प्लास्टिक गैलनो के साथ शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात्रि में सुचना मिली कि चांद कुदरिया गांव में शराब धंधेबाज भिखारी मांझी पिता स्व ठाकुर मांझी के द्वारा थोक बिक्री के लिए देशी शराब का भंडारण किया गया है
जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष वाल्मिकी प्रसाद यादव की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तो तलाशी के दौरान मकान के पास ताड़ के पेड़ के पतो से ढंके अवस्था में हरे रंग के प्लास्टिक के चार गैलनो में भरे अवस्था में 160 लीटर देशी शराब बरामद
किया गया वही मौके पर शराब धंधेबाज भिखारी मांझी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह शराब पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी अखिलेश राय पिता लखराज राय से खरीद कर लाता है और बिक्री करता है। मामलेे में थाना पुलिस ने दोनों शराब
धंधेबाज पर कांड संख्या 488/21 दर्ज कर गिरफ्तार शराब धंधेबाज को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।वही दूसरे नामजद शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
अधिसूचना जारी, नामांकन आज से‚ अभ्यर्थियों को कोरोना गाइडलाइंस का करना होगा पालन
मशरक में बीडीओ,सीओ और थानाध्यक्ष ने किया बूथ वाले स्कूलों का निरीक्षण
शराब के नशे में हंगामा करने वाले पांच लोगों को पुलिस ने लिया हिरासत में लेकर भेजा जेल
बिहार पंचायत चुनाव : प्रथम चरण के मतदान की सूर्खिया