कार से 980 बोतल प्रतिबन्धित कफ सिरप के साथ कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सहरसा जिला के महिषी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर क्षेत्र के राजनपुर बाजार से एक कार से करीब 10 कार्टन में बंद 980 बोतल प्रतिबन्धित कफसिरप बरामद करने में सफलता हासिल कर लिया है। पुलिस ने कफसिरप के साथ कार व कार चालक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार महिषी थाना के प्रभारी थांनाध्यक्ष श्वेत कमल को राजनपुर बाजार में एक कार में प्रतिबन्धित कफसिरप होने की गुप्त सूचना मिली। सूचना के सत्यापन हेतु प्रभारी थांनाध्यक्ष, एसआई सुनील कुमार, एसआई अशोक राम सदल बल राजनपुर बांध के निकट वाहन चेकिंग करने लगी।
वाहन चेकिंग के क्रम में बीआर 07 ए 7523 नंबर की मारुती सुजुकी की तलाशी में पुलिस को 10 कार्टून में बंद 980 बोतल प्रतिबंधित कफसिरप बरामद हुआ। पुलिस ने कार को कफसिरप सहित जब्त कर लिया। बिहरा थाना क्षेत्र के खोनहा निवासी चालक सह कारोबारी रोहित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया इस मामले में फरार हुए दो अन्य कारोबारियों पर भी केस दर्ज किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
अगर ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो हो जाइए सावधान, अमेजन और फ्लिपकार्ट के नाम पर हो रही लाखों की ठगी
आप कहीं ‘चीनी लहसुन’ तो नहीं खा रहे?
बिहार में कारखानों के दूषित पानी गिरने से मैली हो रही गंगा
बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी,क्यों?