दरभंगा में व्यवसायी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, महज 3300 रुपये के लिए आरोपी ने की थी हत्या

दरभंगा में व्यवसायी मर्डर केस में बड़ा खुलासा, महज 3300 रुपये के लिए आरोपी ने की थी हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

दरभंगा में सिंहवारा थाना क्षेत्र में हुई युवा व्यवसायी सौरभ झा की हत्या का खुलासा पुलिस मात्र 72 घंटे में कर दिया है। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा हत्या में उपयोग किया गया धारदार दबिया भी बरामद कर लिया है। पुलिस का दावा है कि यह हत्या लेनदेन के विवाद में कई गई है। पुलिस ने युवा व्यवसायी सौरभ झा के हत्या के आरोपी ऋषिकेश कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जो खुलासा किया कि ऋषिकेश ने मात्र अपने दिए 3300 रुपये मांगे तो अपराधियों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस ने छापेमारी ऋषिकेश कुमार को किया गिरफ्तार
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र रामपुरा स्थित आम के बगीचे में सौरभ कुमार की हत्या की गई थी। इसके बाद मृतक के पिता कृष्णकांत झा द्वारा प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसमें 6 लोगो पर हत्या की आशंका जताई गई थी। इधर, पुलिस की तफ्तीश में ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया।

इसके बाद पूछताछ में पता चला कि सौरभ कुमार का 3300 रुपया ऋषिकेश के पास बकाया था। इसे मृतक सौरभ कुमार काफी दिनों मांग रहा था। घटना की रात भी इसी पैसे को लेकर दोनों के बीच की बात बढ़ गई और विवाद बढ़ने के बाद धारदार दबिया से प्रहार कर दिया। इस कारण उसकी मौत हो गई। ऋषिकेश सौरभ झा की लाश को आम के बगीचा में फेंक कर भाग गया था।

सौरभ झा से आरोपी ऋषिकेश ने 3300 रुपये कर्ज लिया था
इस संबंध में सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया कि सिंहवारा थाना क्षेत्र में हुई युवा व्यवसायी हत्याकांड का उद्भेदन कर लिया गया है। इस हत्या में शामिल एक अपराधी ऋषिकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में प्रयोग किया गया दबिया भी बरामद कर लिया गया है। सिटी एसपी ने बताया कि यह हत्या मात्र 3300 रुपये की लेनदेन के लिए हुआ है। सौरभ झा से आरोपी ऋषिकेश ने 3300 रुपये कर्ज लिए थे। वापस करने के बाता बाती से शुरू हुए विवाद में हत्या कर शव आम के बगीचे में फेंक दिया गया।

यह भी पढ़े

पूर्व पार्षद हत्याकांड मामला! दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, बेटे ने करा दी पिता की हत्या

महापंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने गांव के बीच स्थापित भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट हटाने का किया मांग

 बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन  शोक में डूबे

छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक

सिसवन की खबरें :  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!