4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी

4 लाख के जाली नोट के साथ कारोबारी गिरफ्तार:बेगूसराय में हुई छापेमारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

निशानदेही पर समस्तीपुर से एक महिला भी धराई

श्रीनारद मीडया, स्‍टेट डेस्‍क:

बेगूसराय के फुलवरिया थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के दौरान 4 लाख के जाली नोट समेत एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गरिफ्तार युवकी की पहचान मंजर आलम के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर पुलिस ने समस्तीपुर जिले से एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस दोनों कारोबारियों से पूछताछ कर रही है।

गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तार
तेघड़ डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार को सूचना मिली थी कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के सुजीत होटल के समीप जाली नोट के कुछ कारोबारी जाली नोट समेत आ रहे हैं। सूचना के आधार पर एसपी योगेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया। और उसकी निशानदेही पर उक्त स्थल पर छापेमारी की जहां से मंजर आलम को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया।जब उससे पूछताछ की गई तब उसने बताया कि समस्तीपुर की रहने वाली एक महिला के पास से उसने जाली नोट लिया था।

और उसे फुलवरिया थाना क्षेत्र में कारोबारी के नजदीक पहुंचना था। लेकिन इसी क्रम में पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस के द्वारा दोनों कारोबारी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस द्वारा जाली नोट के सैंपल को लैब में भी भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े

पूर्व पार्षद हत्याकांड मामला! दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी के थे अवैध संबंध, बेटे ने करा दी पिता की हत्या

महापंचायत बुलाकर ग्रामीणों ने गांव के बीच स्थापित भारत पेट्रोलियम गैस के बॉटलिंग प्लांट हटाने का किया मांग

 बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत, परिजन  शोक में डूबे

छपरा में एक साथ नेता, पत्रकार, एनजीओ सहित सैकड़ों प्रतिष्ठित लोगों का आईडी हैक

सिसवन की खबरें :  प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्थल का किया निरीक्षण

Leave a Reply

error: Content is protected !!