दरौली में वाहन चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ अमित कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के दरौली थाना क्षेत्र के दरौली रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर स्कॉर्पियो से दरौली पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की पुलिस बलहुँ पोखरा के समीप वाहनों की जांच पड़ताल कर रही थी इसी दौरान दरौली की तरफ से रघुनाथपुर की ओर जा रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया गया।
जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से 57 कार्टून में रखे चार सौ बानबे लीटर शराब जब्त किया। पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए स्कार्पियो वाहन में सवार एक कारोबारियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार कारोबारियों बेगूसराय जिले के फुलवारी थाना के बंगराहाबिन गांव के बिक्की पोद्दार है। जिसे जेल भेज दिया गया। मौके पर एसआई वंदना कुमारी, संजीत कुमार थे।
यह भी पढ़े
ईएलएम कार्यक्रम:एचपीसीएल बॉटलिंग प्लांट में एचआईवी एड्स को लेकर जागरूकता अभियान
गोपालगंज की खबरें ः जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से हुए
मशरक की खबरें ः आम के पेड़ से फल तोड़ने के दौरान युवक गिरा
पानापुर की खबरें ः पंचायत चुनाव के दौरान हुई गोलीबारी के मामले में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार