बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी
* गोलीबारी के बाद बाजारबंदी से व्यवसाय में आयी मंदी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के दुकानदारों से लगातार मांगने और कपड़ा व्यवसायी द्वारा रंगदारी नहीं देने पर गोलियां मारकर घायल कर देने से व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम हो गया है। पुलिस प्रशासन के प्रयासों के दावों के बावजूद दुकानदार डरे-सहमे हैं। बता दें कि मध्य अक्तूबर से बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से रंगदारी मांगने का चला सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पहले 15 अक्तूबर को मार्बल व्यवसाई धर्मनाथ सिंह की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी और अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी और उनके पुत्र पर हमला कर रंगदारी मांगने जो सिलसिला शुरु किया। रंगदारी मांगने की घटनाएं घटने के बजाय बढ़ती जा रही है,जिससे दुकानदारों का दहशतजदा होना लाजिमी है। अपराधियों ने मार्बल व्यवसायी धर्मनाथ सिंह द्वारा 25 लाख रुपये की रंगदारी नहीं देने के पर ताबातोड़ फायरिंग की गई थी।
उसके ठीक दो दिनों बाद यानी 17 अक्तूबर को बड़हरिया थाना क्षेत्र मननपुरा गांव के निवासी और गुप्ता वस्त्रालय, बड़हरिया के मालिक मोहन प्रसाद गुप्ता से 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग दी गई थी। गुप्ता बंधुओं द्वारा रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी मोहन प्रसाद गुप्ता को गोली भी मार दी गई। गंभीर रुप से घायल व्यवसायी मोहन गुप्ता का इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन और दुकानदार इन दोनों घटनाओं से जूझ ही रहे थे कि अपराधियों ने तीसरे व्यवसायी बबलू सिंह को अपना शिकार बना लिया।
बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवहीं निवासी और चिमनी मालिक राजेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह को शनिवार यानी पांच नवंबर को लगभग तीन बजे अपराधी ने उनके मोबाइल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और तीन दिनों के अंदर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने धमकी दे दी। पीड़ित चिमनी मालिक बबलू सिंह ने बड़हरिया थाना में इसकी प्राथमिकी दर्ज करायी है। इधर दुकानदारों का कहना है कि दिन पर दिन बड़हरिया के हमारे व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। जिससे हमें दहशतजदा होना लाजिमी है।
व्यवसायियों का कहना है कि बड़हरिया पुलिस प्रशासन अभी तक मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने में विफल है। पुलिस प्रशासन पर से व्यवसायियों का विश्वास खत्म होते जा रहा है। व्यवसायियों का कहना है की हम लोगों की सुरक्षा कैसे होगी? जब गोली चलती है तो प्रशासन महज 100 मीटर की दूरी पर मौजूद होता है। फिर भी अपराधियों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन सफल नहीं हो पाता है।
कुछ ग्रामीणों और दुकानदारों का कहना है कि अपराधियों द्वारा एक खास समुदाय के व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है। व्यवसायियों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन छापेमारी और गिरफ्तारी की औपचारिकता निभा रहा है। व्यवसायियों की मुख्य मांग उन्हें सुरक्षा पहुंचाना है,जिसे नजरअंदाज कर रही है। इस संबंध में बड़हरिया थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्य आरोपित तक पहुंच चुकी है। बहुत ही जल्द मामले का खुलासा होने वाला है। सभी व्यवसाई धैर्य बनाए रखें। इसमें जो भी शामिल होगा, सब को सलाखों में बंद होंगे।
यह भी पढ़े
सीवान के रूकुंदीपुर मुखिया पति प्रदीप तिवारी को अपराधियों ने गोली मार कर दी हत्या
बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों से लगातार रंगदारी मांगने से दहशत में हैं व्यवसायी
राष्ट्रपति के हाथों फ्लोरेंस नाइटेंगिल अवार्ड से सम्मानित हुई नाजिया
सड़कों पर कई कई फीट गड्डो के विरोध में हुआ प्रदर्शन, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी
सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक महोत्सव देव दीपावली पर दीप जलाया गया
सारण प्रमंडल के करीब पचास बैट्री कारोबारी बिजनेस टूर पर गए उज्जैन
08 नवंबर को चंद्रग्रहण, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा ग्रहण और सूतक काल
ईट भट्टा मालिक से अपराधियो ने 10 लाख रुपये की मांग की, परिवार में दहशत