व्यवसायियों ने सुरक्षा के मद्देनजर व्यवसायिक संघ गठन करने को ले हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया बाजार के जामो रोड स्थित युवराज पैलेस मैरिज हाउस के प्रांगण में रविवार को व्यवसायियों से लगातार मांगी जा रही रंगदारी को लेकर बड़हरिया बाजार के व्यवसायियों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता व्यवसायी सह कामरेड कमालुद्दीन अहमद और सरपंच सह व्यवसायी अरविंद श्रीवास्तव ने संयुक्त रुप से की।इस कार्यक्रम का संचालन व्यवसायी ओमप्रकाश पांडेय ने किया।
बैठक में व्यवसायियों से लगातार मांगी जा रंगदारी और रंगदारी नहीं देने पर गुप्ता वस्त्रालय के मालिक मोहन प्रसाद गुप्ता को गोली मारकर करने के मामले के बाद दो व्यवसायियों से रंगदारी मांगने पर पुलिस द्वारा मौन साधने पर चिंता व्यक्त की। बैठक में आभूषण व्यवसायी गुड्डू सोनी से रंगदारी मांगने के 10 दिनों बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं होने पर आक्रोश प्रकट किया गया।
व्यवसायिक संघ गठन और समस्याओं के समाधान को लेकर व्यवसायियों से विचार लिये गये।इस दौरान व्यवसायियों ने मजबूत व्यवसायिक संगठन बनाने, सुरक्षा मुहैया कराने,बाजार का विकास करनज, बाजार में शौचालय और बाइक स्टैंड बनाने, मार्केट वाइज सदस्यों का चयन करने, जामो चौक पर गश्ती की अवधि बढ़ाये जाने की मांग, संगठन चलाने धन संग्रह करने, मुख्य चौक-चौरहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने,जामो चौक पर भेपर लाइट लगाने,प्रत्येक पोल पर लाइट लगाने सहित अन्य मुद्दों पर घंटों चर्चा हुई। इस दौरान व्यवसायिक संघ गठन के लिए प्रत्येक मार्केट और क्षेत्रों से सक्रिय दुकानदारों का नाम लिया गया।
इनमें सरपंच संघ के अध्यक्ष सह दवा व्यवसायी झगरु यादव, कमालुद्दीन अहमद, अरविंद श्रीवास्तव, इकरामुल हक, शैरुल खान, जावेद अख्तर, राजेश शर्मा,अवध जयसवाल, इम्तियाज खान, पंकज वर्णवाल, गुड्डू सोनी,जयप्रकाश जयसवाल, कौशल कुशवाहा, अमित शर्मा, परवेज आलम, मो नइमुल्लाह, उपमुखिया सुजीत साह,संतोष सोनी,राजकिशोर प्रसाद,दामोदर जयसवाल आदि को समिति सदस्य मनोनीत किया।
इन्हीं सदस्यों में से कमेटी के पद़ाधिकारियों का चयन किया जायेगा। इस मौके भोला भाई, रामाश्रय यादव,भीमा शर्मा, नौशाद खान, नईम अहमद,पंकज वर्णवाल, विनय कुमार, शंभू सोनी, राम नारायण चौरसिया, आरविंद सोनी, मनोज सोनी,आनंद गिरि,जेपी सोनी, लड्डू यादव, छोटेलाल सोनी सहित सैकड़ों व्यवसायी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव ने जड़ा नाबाद शतक
फीफा विश्व कप 2022 का रंगारंग समारोह के साथ हुआ आगाज
स्कूल की बाउंड्री से टकराई कार, तीन लोगों की मौत
बिहार के सीवान में बोलेरो ने 6 बाइक सवारों को कुचला, बच्चे की दर्दनाक मौत