वाराणसी में व्यापारियों की बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला के आवास पर हुई
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / व्यापारियों की एक बैठक प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला के लंका स्थित आवास पर हुई। सुनील शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक माह व्यापारियों के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं का निदान किया जाता है।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय ने कहा कि मुख्य बाजारों में अतिक्रमण को हटाने की व्यवस्था इस प्रकार से की जा रही है कि उसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए जिससे किसी को चालान का सामना न करना पड़े शहर में विकास प्राधिकरण व नगर पालिका द्वारा किसी प्रकार की पार्किंग व्यवस्था आज तक नहीं दी गई। उपभोक्ता जब बाजार चार पहिया वाहन से जाता है तो वह कहां पर पार्क करें यह बड़ी समस्या है। दुकानों के समक्ष खड़ी उपभोक्ताओं की दोपहिया वाहनों का चालान कतई न किया जाए।
प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला ने कहा कि त्योहारी मौसम आ रहा है बाजारों में स्टॉल लगने से पहले व्यापार मंडल द्वारा चिन्हित स्थान पर ही दुकाने व स्टाल लगाए जाए। कहा कि मल्टीकंपलेक्स के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था हो। तभी विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा स्वीकृत कि जाय। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव हाजी बदरूद्दीन, वाराणसी जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय, किशन जयसवाल, मानिक चंद पांडेय, विनोद शर्मा, सुनील मिश्रा, जयप्रकाश लालू, आदि लोग उपस्थित रहें।