बक्सर पुलिस ने मोस्ट वांटेड जीतू यादव को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

बक्सर पुलिस ने मोस्ट वांटेड जीतू यादव को बेंगलुरु से किया गिरफ्तार, टॉप 10 अपराधियों में था शामिल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद   मीडिया,  स्‍टेट डेस्‍क:

 बिहार में अपराधियों पर रोकथाम लगाने के लिए पुलिस एक बार फिर से एक्टिव हो गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बक्सर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने जिले के मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू यादव को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.

अलग-अलग थाने में दर्ज है मामले: मिली जानकारी के अनुसार, जीतू यादव जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल है. पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी. वह लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर बार-बार बिहार छोड़ देता था. पुलिस ने जीतू को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्त में आये अपराधी पर कुल 11 मामले दर्ज है. यह 11 मामले अलग-अलग थाने में दर्ज किए गए हैं.

11 मामले में है आरोपी:एसपी मनीष कुमार ने दी गिरफ्तारी को लेकर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बक्सर में नए साल के आगमन से पहले पुलिस अपराधियों पर लगातार नकेल कसने में लगी हुई है. 11 मामलों में वांछित मोस्ट वांटेड अपराधी जीतू यादव को हमने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है.नए साल का स्वागत हर्सोउल्लास के साथ करें. लेकिन अपने उत्साह और खुशी में दूसरे की शांति ना भंग करें. पुलिस जिले में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से लगी हुई है.

जिले के तमाम बॉर्डर इलाके पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. शराब और शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई हो रही है. गंगा की तटवर्तीय इलाके से लेकर होटलों पर पुलिस की नजर है. पूरी रात वाहनों का जांच की जा रही है.” –
मनीष कुमार, एसपी

औधोगिक थाना क्षेत्र निवासी है जीतू यादव:पुलिस गिरफ्त में आए जीतू यादव औद्योगिक थाना क्षेत्र के भटवालिया गांव के रहने वाला है. जिसके विरुद्ध चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट के कल 11 मामले दर्ज है. बक्सर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि लंबे समय से उक्त अपराधी की तलाश की जा रही थी. बेंगलुरु में उसके होने की जैसे ही जानकारी मिली हमारी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े

बेगूसराय में तीन लाख का इनामी अपराधी गिरफ्तार, दो दिन पहले ही पुलिस ने की थी इनाम की घोषणा

ऊखीमठ पहुँची शीतकालीन चारधाम तीर्थ यात्रा

मशरक की खबरें :  डीडीसी ने बीएलओ के साथ किया बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!