ऐप पर पढ़ें
15 से 20 हजार रुपये की रेंज में नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो अमेजन की खास डील आपके लिए ही है। इस डील में आप Vivo Y33T को 22,990 रुपये की बजाय 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत को और कम किया जा सकता है। कंपनी यस बैंक के कार्ड से फोन खरीदने वाले यूजर्स को 1500 रुपये तक का इंस्टेंट फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। वहीं, अगर आप इसे खरीदने के लिए HSBC के कार्ड को यूज करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। अमेजन डील में फोन पर 16,250 रुपये तक का जबर्दस्त एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, जो आपके पुराने फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा। वीवो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज से लैस है। इसमें आपको पावरफुल प्रोसेसर और 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
वीवो का यह फोन 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस फोन में कंपनी 4जीबी एक्सटेंडेड रैम भी ऑफर कर रही है। इससे जरूरत पड़ने पर फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट दिया गया है। डिस्प्ले की बात करें तो फोन में आपको 1080×2408 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.58 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा।
यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
वॉट्सऐप ग्रुप होंगे ‘Expire’, नए फीचर ने बढ़ाई यूजर्स की एक्साइटमेंट
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दे रही है। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Funtouc OS 12 पर काम करता है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।