बदमाश’ बन एसपी ने दारोगा पर ही तानी पिस्टल, फिर अफसर के जवाबी एक्शन को पुलिस कप्तान ने सराहा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
बिहार के छपरा में अजब मामला सामने आया। हुआ ये कि एक शख्स सरेआम पिस्तौल लेकर घूमते नजर आया तो पुलिस टीम में हड़कंप मच गया। उन्होंने तुरंत ही उसे पकड़ने की कवायद शुरू की। हालांकि जब पुलिसकर्मियों को इस शख्स की हकीकत पता चली तो उनके होश उड़ गए।
दरअसल, पिस्टल के साथ बाइक पर घूम रहा ये शख्स कोई और नहीं बल्कि सारण एसपी गौरव मंगला थे। वो पुलिस कर्मियों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए सादे वर्दी में घूमने निकले थे। इसलिए सड़क पर उतरे सारण SP
जांच के दौरान एसपी ने तीन जगह पुलिसकर्मियों को मुस्तैद पाया। वहीं कुछ जगह पर पुलिसकर्मियों को लापरवाह पाकर फटकार भी लगाई। एसपी गौरव मंगला ने इसे अपराध नियंत्रण की दिशा में एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि बेहतर पुलिसिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करना और लापरवाह को दंडित करना ड्यूटी का एक हिस्सा है। एसपी के पिस्टल दिखाते ही दारोगा ने किया पलटवार
पूरा मामला मशरक थाना परिसर सहित आसपास के चौक चौराहों का है। जहां गुरुवार दोपहर बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी हाथ में पिस्टल लहराते पहुंचे बाइक सवार से सहम गए। किसी को कुछ सूझ नहीं रहा था और कार्रवाई के बारे में सोच रहे थे। तभी बाइक सवार ने अपना हेलमेट उतारकर परिचय पत्र दिखाया। तब पुलिसकर्मी उनको सैल्यूट करने लगे। ये नाटकीय घटनाक्रम खुद सारण पुलिस कप्तान डॉ गौरव मंगला ने पेश की।
दारोगा के दांव को एसपी ने सराहा
सारण एसपी दिन के बारह बजे ले पहले सिविल ड्रेस में दो बाइक पर तीन अन्य अधिकारियों के साथ छपरा से मशरक पहुंचे। महाराण प्रताप चौक पर गश्त में लगे पुलिसकर्मियों को हड़काया। वहीं ड्यूटी के दौरान मोबाइल पर लगे पुलिसकर्मियों पर सख्ती दिखाते हुए उनका फोन ले लिया। फिर फर्राटा भरते हुए बाइक से मशरक थाना पहुंचे आउट ड्यूटी पर तैनात जमादार विपिन कुमार पर अपराधियों की तरह रिवॉल्वर तान दिया। आसपास खड़े लोग इधर-उधर भागने लगे।
पुलिस टीम की मॉनिटरिंग में जुटे एसपी
आउटडोर ऑफिसर भी सकते में आ गए। एसपी ने तुरंत अपना हेलमेट उतारकर अपना आईकार्ड दिखाया तब जाकर स्थिति समान्य हुई। मौके पर एसएचओ के फील्ड में होने की बात ओडी अधिकारी ने बताया। पलक झपकते ही एसपी बाइक से राजपट्टी गोलम्बर पर पहुंच ड्यूटी पर तैनात दारोगा पर पिस्टल ताना। हालांकि, दारोगा ने भी अपनी पिस्टल निकाल के उन पर तान दिया। तब एसपी ने अपना आईकार्ड दिखाया। दारोगा ने सैलूट दागा और एसपी से शाबासी और पुरस्कार पाया। वहीं सारण एसपी के इस अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा।
यह भी पढ़े
NIA ने केरल में ISIS माड्यूल का किया भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों और नेताओं पर अटैक की थी प्लानिंग
सिसवन की खबरें : जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों ने दिया आवेदन
नवगछिया का कुख्यात कुमोद यादव गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद