बैंक लुट कांड का स्पीडी ट्रायल चलाकर कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को दिलाई जाएगी सजा
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थानान्तर्गत ग्राम अपहर स्थित सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में बीते 03 जून को आठ अज्ञात हथियारबंद अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर बैंक कर्मी/ग्रहको को बंधक बनाकर 8,94,988 रूपया व मोबाईल लेकर मौके से फरार हो गये थे । इस संबंध में अमनौर थाना काण्ड- 164/24 दर्ज कर अनुसन्धान प्रारंभ किया गया।
तकनीकी अनुसंधान के आधार पर 72 घंटा के अंदर लूटी गयी राशि, में से 2,62,050 रूपया, लूट की दो मोबाईल एवं घटना में इस्तेमाल किया गया 04 अवैध देशी कट्टा एवं 11 जिन्दा कारतूस एवं घटना में इस्तेमाल किया गया पलसर मोटरसाईकिल के साथ 04 अपराधकर्मियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
इसी कड़ी में उक्त लूट कांड में सारण पुलिस ने अनुसंधान पूर्ण करते हुए दिनांक 30.08.24 को माननीय न्यायालय में चार्ज शीट भी दाखिल कर दिया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय से त्वरित विचारण करने का अनुरोध भी किया जा रहा है। इस लूट कांड के अनुसंधान सम्बन्धी सभी अनिवार्यता पूर्ण करा ली गयी है। त्वरित विचारण से इसमें शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा।
यह भी पढ़े
लोक-संस्कृति का पर्व चकचंदा हो गया विलुप्त, स्मृतियां रह गयीं शेष
गोपालगंज में ड्यूटी के दौरान सब इंस्पेक्टर की हार्ट अटैक से हुईं मौत
बिजनौर के युवक ने बनाई लकड़ी की बुलेट मोटर साइकिल
उज्जैन में फुटपाथ पर दुष्कर्म, घटना का वीडियो बनाने वाला युवक नागदा से गिरफ्तार
केंद्र सरकार ने लिया पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, तत्काल प्रभाव से IAS से हटाया
पटना में ग्लोबल स्टार्स अवार्ड 2024, पूनम ढ़िल्लों का दिखेगा जलवा
स्वरूप सेवांजलि फाउंडेशन द्वारा मनाया गया गुरु शिक्षा सम्मान समारोह 2024
अरुण शर्मा और डॉ• सुनील सिंह एक साथ कैट प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवायेंगे
गणपति बप्पा मोरया : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में श्रद्धा भक्ति से हो रही गणेश भगवान की पूजा