कानून बना कर गूगल,यूट्यूब,फेसबुक को परम्परागत मीडिया से विज्ञापन राजस्व शेयर करने के लिए बाध्य किया जाए

कानून बना कर गूगल,यूट्यूब,फेसबुक को परम्परागत मीडिया से विज्ञापन राजस्व शेयर करने के लिए बाध्य किया जाए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

* सुशील मोदी ने राज्यसभा में शून्यकाल में उठाया मुद्दा

श्रीनारद मीडिया, पटना  (बिहार )

राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को शून्यकाल में देश के प्रिंट मीडिया, न्यूज ब्राॅडकास्टर्स व न्यूज चैनल को भारी संकट के दौर से गुजरने का मुद्दा उठाते हुए भारत सरकार से आस्ट्रेलिया के समान कानून बनाने की मांग की ताकि गूगल आदि को विज्ञापन राजस्व शेयर करने के लिए बाध्य कर यहां के प्रिंट और न्यूज टीवी चैनल आदि को आर्थिक संकट से उबारा जा सके।

श्री मोदी ने कहा कि मीडिया घराने समाचार संकलन करने, उसकी सच्चाई का पता लगाने और लोगों तक सटीक जानकारी देने के लिए पत्रकारों, रिपोटर्स, एंकर्स, कैमरामैन, आॅफिस आदि पर अरबों रुपये खर्च करते हैं। इनकी आमदनी का मुख्य स्रोत विज्ञापन है। परंतु हाल के वर्षों में यूट्यूब, फेसबुक, गूगल जैसी कम्पनियों के पास विज्ञापन का बड़ा हिस्सा चला जाता है। ये मीडिया के बनाए न्यूज कंटेंट को आने प्लेटफाॅर्म पर डिस्प्ले कर इसमें विज्ञापन के माध्यम से पैसा कमाते हैं।

गूगल आदि बिना खर्च किए दूसरे के बनाए न्यूज कंटेंट को अपने प्लेटफाॅर्म पर दिखला कर पैसा कमा रहे हैं और परम्परागत मीडिया विज्ञापन की आय से वंचित हो रहा है। आॅस्ट्रेलिया की सरकार ने न्यूज मीडिया बारगेनिंग कोड कानून बना कर गूगल को रेवेन्यू शेयरिंग के लिए बाध्य किया है। आस्ट्रेलिया की तर्ज पर फ्रांस और अनेक देशों ने कानून बनाने की पहल की है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के लिए इंटरमीडियरी रूल्स नोटिफाई (Intermediary Rules Notify) किया है। विज्ञापन के रेवेन्यू शेयरिंग के लिए भी कानून बनाना चाहिए।

यह भी पढ़े 

आजादी के 75वें वर्ष का लक्ष्य है नया और सशक्त भारत निर्मित करना.

श्रीकृष्ण संग फूलों की होली खेलने का त्यौहार है फुलेरा दूज.

शिवलिंग की कैसे करें प्राण प्रतिष्ठा ?

कब्जाए सभी मंदिर हिन्दुओं को मिल सकते हैं वापस,कैसे?

इस साल भी फीस नहीं बढ़ा सकते प्राइवेट स्कूल-D.M

Leave a Reply

error: Content is protected !!