श्रीमदभागवत कथा सुनने से मनुष्य भवसागर से हो जाता है पार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
श्रीमदभागवत कथा सुनने से मनुष्य भवसागर से पार हो जाता है, इसके एक श्लोक पढ़ने से अठारह हजार ग्रंथ पढ़ने का महातम्य प्राप्त हो जाता है l उक्त बातें बैकुंठपुर के दक्षिण बनकटी गांव स्थित बुढ़िया काली माई के प्रांगण मे आयोजित नौ दिवसीय सतचंडी महायज्ञ के पहले दिन रविवार को 5501 कन्याओं के द्वारा कलश यात्रा के उपरांत कलश स्थापना के बाद आयोजित प्रवचन मे कथावाचिका मध्यप्रदेश के उज्जैन के ममता दीदी पाठक ने कही l
उन्होंने श्रीमदभागवत गीता के महत्व का वर्णन करते हुए कहा कि यह भगवान की महत्ता,भगवान की महिमा क्या है, इसमे वर्णित है l श्रीमदभागवत केवल पोथी नहीं है, इसमे एक एक श्लोक समुन्दर है l यह भगवान का अंगमय् है,भगवान की हर मूर्तियों की महिमा इस गीता मे सम्माहित हैँ l
उन्होंने श्रीमदभागवत की महिमा का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि यह मनुष्य के प्रम सुख की सरिता है , यह संसारिक रोग की दवा है, यह रसामृत है, इसे पीना है ,यह कल्पतरु पर पक्का हुआ फल है जिसमे न गुठली है न छिलके हैँ, इसे सिर्फ पिने से ही सारा रोगों का नाश हो जाता है l
उन्होंने कहा कि इस पंडाल मे बैठे श्रोता भी भगवत की कृपा ही हैँ, इसकी कथा सुनने से ही मनुष्य भव सागर से पार हो जाता है l यही धर्म है, इसमे ही भगवान कृष्ण सम्माहित हैँ l प्रवचन के दौरान, मुखिया विजय सिंह,पूर्व विधायक मंजीत सिंह, सुनील साहा,मनोज श्रीवास्तव, मनोज सिंह,रामबाबू,अखिलेश महतो,विंदेश्वरी प्रसाद, अली असगर अंसारी सहित अन्य श्रोता उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल महिला 24 दिनों बाद दम तोड़ा
पाकिस्तान के पूर्व इमरान खान को नोबेल शांति पुरस्कार 2025 के लिए नामित किया गया
सीएम योगी की बरेली कॉलेज में कल जनसभा,932 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात
यूपी की बेटी निधि तिवारी बनीं पीएम नरेन्द्र मोदी की निजी सचिव, बनारस से है खास नाता
पकिस्तान में अज्ञात बंदूकधारियों ने आंतकी हाफिज सईद को ईद मुबारक का तौफा दिया
भागलपुर में हथियार के साथ 2 अपराधी फरार:बड़ी घटना को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश