अक्षय नवमी को धात्री पूजन से होता है अक्षय फल की प्राप्ति
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
कार्तिक मास भगवान विष्णु को अति प्रिय मास है । इस मास आंवला के पेड़ पर भगवान विष्णु शयन करते है । अक्षय नवमी के दिन आंवला पेंड की पूजा करने तथा उसके छाया में भोजन पका भोजन ग्रहण करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है ।
यह बात नगवां निवासी आचार्य पंडित हरेन्द्र तिवारी ने मंगलवार को कही ।
प्रखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में अक्षय नवमी का पर्व आस्था के साथ
मनाया जा रहा है । इस अवसर पर लोग आंवला के पेड़ की पूजा अर्चना की तथा सुख समृद्धि की कामना की । रात्रि में महिलाएं आंवला पेंड के नीचे भोजन पकाई एवं पूरा परिवार एक साथ भोजन ग्रहण किया ।
आचार्य हरेन्द्र तिवारी ने बताया कि जो व्यक्ति आंवला के पेड़ के नीचे बैठ भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी को याद कर जप तप , पूजा पाठ , दान करता है । उसे भगवान विष्णु की कृपा से अक्षय फल की प्राप्ति होती है । उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में 33 करोड़ देवी देवता मानव के सन्निकट हो जाते है । आंवला के पेड़ के नीचे भोजन करने से मानव रोग मुक्त हो जाता है । इस अवसर पर क्षेत्र के भगवानपुर , रामपुर , सारी पट्टी , हिलसड , चोरौली ,ब्रह्मस्थान , सोंधानी आदि गांवों में अक्षय नवमी का
पर्व श्रद्धा पूर्वक मनाया गया ।
यह भी पढ़े
एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने के मामले को पुलिस ने किया सफल उद्वेदन
जदयू नेता की हत्या की बनाई जा रही थी प्लानिंग, पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा
धान काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट-फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत