C.B.S.E:– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के कारण छात्रों को दी सुविधा
*********
10 वीं और 12 वीं के छात्र बदल सकेंगे परीक्षा केंद्र।
श्रीनारद मीडिया, कमलेश प्रसाद गुप्ता सिवान (बिहार )
C.B.S.E Board Exam 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के कारण यह सुविधा दिया है कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्र अपने परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं। यदि छात्र कोरोना से ग्रसित हैं, या कोरोना के कारण अपने शहर से दूर हैं तो प्रायोगिक व सैद्धांतिक परीक्षा का केंद्र बदल सकते हैं। परीक्षा केंद्र बदलने के लिए स्कूल में 25 मार्च तक आवेदन करना पड़ेगा। उसके बाद स्कूल आवेदन करने वाले छात्र का आवेदन 31 मार्च तक बोर्ड को भेजेगा।
आवेदन ऑफ़लाइन स्वीकार नही किया जायेगा। छात्र अपने ही शहर में अगर केंद्र बदलना चाहता हैं तो वह भी आवेदन कर सकते हैं। जिसका निर्णय बोर्ड द्वारा लिया जायेगा। यदि छात्र प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों परीक्षाओं के केंद्र बदलना चाहते हैं वैसे छात्र का अलग-अलग स्कूल में केंद्र बोर्ड के द्वारा अलॉट होगा। दूसरे देश में सी.बी.एस.ई स्कूल के स्टूडेंट्स भी केंद्र बदल सकते है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि कोरोना के कारण छात्रों को यह सुविधा दी जा रही है।
प्रैक्टिकल का अंक कैसेअपलोड करना है।
—––————-––—-–———
जो भी स्टूडेंट्स केंद्र बदल कर एग्जाम देंगे, उनके अंक अपलोड करने के समय स्कूल को ट्रांसफर (T) लिखना होगा। इसके अलावा छात्र का रोल नंबर और नाम भी लिखना होगा। प्रैक्टिकल की परीक्षा 11 जून तक होगी। परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा कहीं से भी दें,पर उनका रिजल्ट उनके क्षेत्रीय कार्यालय से मिलेगा। छात्र का रिजल्ट उसके रीजनल आफिस से ही प्रकाशित किया जायेगा।
यह भी पढ़े
भारतीय वैज्ञानिक ने COVID-19 में विटामिन-डी के लाभ के पीछे के क्रियाविधि का पता लगाया
थाईलैंड में संदेहात्मक स्थिति में हॉस्पिटल में भर्ती मरीज की मौत से झखड़ा गांव में सन्नाटा