सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में सफल परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का जे.आर. कॉन्वेंट, दोन में  हुआ अभिनंदन समारोह

सी. बी. एस. ई. द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में सफल परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का जे.आर. कॉन्वेंट, दोन में  हुआ अभिनंदन समारोह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

शुक्रवार को घोषित सी.बी.एस.ई की 12वीं के परीक्षा परिणाम में जे. आर. कान्वेंट, दोन के परीक्षार्थियों ने शत प्रतिशत परिणाम के साथ अपना अप्रतिम प्रदर्शन करते हुए जे. आर. कॉन्वेंट के साथ – साथ जिले का भी गौरव बढ़ाया है। परीक्षा परिणाम में विज्ञान में निशा कुमारी कुशवाहा ने सर्वाधिक 97% अंक प्राप्त किया। वही रितिका राय ने 96.8% अंक तथा अभिराज सिंह ने 94.6% अंक प्राप्त किया हैं। वाणिज्य में विनीत तिवारी ने सर्वाधिक 87% अंक प्राप्त किया।


विद्यालय के संस्थापक सह चेयरमैन कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडे ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाए हुए सभी परीक्षार्थियों के अभिभावकों को शॉल, बुके तथा स्वरचित “अनुभूतियां” पुस्तक देकर

सम्मानित किया और कहा कि ये बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं और हमें शिक्षा द्वारा एक ऐसी पीढ़ी को तैयार करना है जो कर्म पर विश्वास करती हो ना कि फल पर। विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिजीत

चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ – साथ सभी शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए कहा कि हमें राज्य स्तरीय टॉपर विद्यार्थी तैयार करने हैं और अगले सत्र में हमारे सभी विद्यार्थी 97% से अधिक अंक

प्राप्त करने वाले हो,जिसके लिए हमें आज से प्रयत्नशील रहना होगा। चेयरमैन के मित्र शिक्षाविद् शक्तिकांत दूबे ने अपनी गरिमामय उपस्थिति और आशीर्वचनों से विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों को

 

कर्मपथ पर निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया ।

समारोह में वर्तमान सत्र के कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र – छात्राओं  के साथ मैनेजर अनीश पांडे एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।

यह भी पढ़े

एबीवीपी ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन

शहीद जवान का शव छतीसगढ़ से पहुँचते ही गाँव मे गुंजा  भारत माता की जय

झारखंड में भारी बारिश से टूटा पुल,कई घर क्षतिग्रस्त, प्रकृति का दिखा रौद्र रूप.

मोदी सरकार की उपलब्धियों को NSA डोभाल व 25 दिग्गज तानाशाहों ने किया कलमबद्ध.

Leave a Reply

error: Content is protected !!