क्रिकेट खेल रहे युवक को बुलाकर सिर में मारी गोली, आम के बागीचा में वारदात को दिया अंजाम

क्रिकेट खेल रहे युवक को बुलाकर सिर में मारी गोली, आम के बागीचा में वारदात को दिया अंजाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के सिवान में युवक की हत्या कर दी है. तीन बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. मामला गोरियाकोठी थाना क्षेत्र का.घटना के संबंध में बताया जाता है कि उन्हें बगीचे में बुलाया. जब वह आम के बगीचे में पहुंचा तो उसके सिर में गोली मार कर फरार हो गए. वारदात के बाद लोग काफी दहशत में हैं.

अब तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. सभी फरार हैं मृत युवक की पहचान गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी भगवान राम का पुत्र अभय कुमार उर्फ राजू राम के रूप में की गई. आज गुरुवार को शाम अपने घर पर क्रिकेट खेल रहा था. तभी उसे किसी ने फोन कर बुलाया. युवक गांव से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित आम के बागीचा में पहुंचा. वहां जहां तीन बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी

गोली की आवाज सुनकर चरवाहा पहुंचे. आनन-फानन में घायल को सिवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गई.अपराधियों ने आम के बगीचा में बुलाकर युवक को गोली मार दी है. पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है.”- गोरिया कोठी थानाध्यक्ष घर से बुलाकर मारी गोली:गोरिया कोठी थाना क्षेत्र के सरावे गांव में शाम होते-होते अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक राजू राम के परिजनों ने बताया कि राजू का किसी से कोई विवाद नहीं है.

आपको बता दें कि तीन की संख्या में अपराधी बताए जा रहे हैं. जो कि घटना के बाद भागने में सफल रहे. बता दें के एक हफ्ते में दो गोलीबारी की घटना से लोग दहशत में हैं. इसके अलावा जिला मुख्यालय स्थित स्माइल शहीद तकिया में मोहम्मद अली को गोली मारी गयी. गंभीर हालत में उसे पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. घायल मो.अली को घर से बुलाकर गोली मारी गयी. गोली लगने के बाद वहां भगदड़ मच गई. घायल मो. अली प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था.

यह भी पढ़े

पुलिस की छवि को धुमिल करने के उद्देश्य से वीडियो बनाने वाले तथा फेसबुक पेज पर वायरल करने वालो पर साइबर थाना में की गई प्राथमिकी दर्ज

सिसवन की खबरें :  जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर 11 लोगों  ने दिया  आवेदन

नवगछिया का कुख्यात कुमोद यादव गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

पुलिस मुठभेड़ में एक अपराधकर्मी घायल अवस्था में एक देशी कट्टा, कारतूस, नाव एवं ब्रेजा कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!