Breaking

डायन कहकर  युवक ने की चाची की हत्या, फिर चाचा ने भतीजे की कर दी हत्‍या

डायन कहकर  युवक ने की चाची की हत्या, फिर चाचा ने भतीजे की कर दी

हत्‍या

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

झारखंड के गुमला  ज़िले के चैनपुर प्रखंड से दोहरे हत्याकांड का एक दहला देने वाला मामला सामने आया है. एक युवक को ऐसा शक था कि उसकी चाची जादू टोना कर रही थी. इस युवक ने अपनी चाची को डायन समझकर मौत के घाट उतार दिया. यह घटना हालांकि झारखंड के ग्रामीण इलाकों में नयी बात नहीं है, लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ, वह आम बात नहीं थी. भतीजे की इस करतूत का जब चाचा को पता चला तो उसने अपनी पत्नी के हत्यारे यानी अपने भतीजे को जान से मार डाला. पुलिस के हाथ दो लाशें लग चुकी हैं और एक हत्यारा गिरफ्त में है.

 
कुरुमगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिविल गांव में डायन बिसाही के शक में हत्या का मामला इस तरह है कि 23 वर्षीय राजपाल मुंडा को अपनी ही रिश्तेदार 55 वर्षीय भिन्सारी देवी पर कई दिनों से डायन बिसाही होने का शक था. जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से राजपाल के घर में लोग बीमार पड़ रहे थे. अपने शक के चलते राजपाल उस वक्त भिन्सारी के घर गया जब वहां कोई मौजूद नहीं था और भिन्सारी का पति मगदेव मुंडा खेत पर गया था. घर जाकर राजपाल ने कुल्हाड़ी से भिन्सारी को मौत के घाट उतार दिया.

इसके बाद कुछ ग्रामीणों ने खेत जाकर हत्या की सूचना मगदेव को दी. गुस्से में मगदेव घर पहुंचा तो पत्नी की लाश देखकर आग बबूला हो गया. उसने राजपाल को घर बुलाकर हत्या का कारण पूछा. जब राजपाल ने साफ कहा, ‘तुम्हारी पत्नी डायन है’, तो मगदेव ने आव देखा न ताव, घर में रखे टांगी से राजपाल के सिर पर हमला कर दिया. कुछ ही देर में इस दोहरे हत्याकांड की खबर पूरे इलाके में फैल गई और गांव भर में सन्नाटा पसर गया.

गांव के ही किसी व्यक्ति ने कुरूमगढ़ पुलिस को हत्याकांड की खबर दी, तो गुरुवार सुबह सिविल गांव पहुंचकर पुलिस ने दोनों शव व वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी कब्ज़े में ली. साथ ही हत्या के आरोपी मगदेव मुंडा को गिरफ्तार कर लिया गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

यह भी पढ़े

बिहार सरकार शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करेगी : केदारनाथ पांडेय

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधि मंडल का शिक्षा मंत्री से सकारात्मक वार्ता पर शिक्षकों में खुशी

कोरोना संक्रमण के बीच जिले के सदर अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में दी जा रही है बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ

खेल-खेल में गोली लगने से बच्चे की मौत.

जिले में 18 साल से अधिक उम्र की गर्भवती महिलाओं का प्राथमिकता के आधार पर होगा टीकाकरण

बनियापुर राजद विधायक प्रभारी मंत्री से मिले विधानसभा क्षेत्र की विकास  पर की चर्चा

Leave a Reply

error: Content is protected !!