पति को माइके बुलाकर आंख में डाल दिया तेजाब
पुलिस ने 104 लोग को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. दो हजार रुपये के लिए पति-पत्नी के बीच शुरू हुआ विवाद जान लेने तक पहुंच गया. पत्नी ने केवल 2 हजार रुपए के लिए अपने पति की आंख में तेजाब डाल दिया. जिसके कारण पति की आंख की रोशनी चली गई. इतना ही नहीं महिला ने अपने पति की जमकर धुनाई भी की है. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रीगा के पीएचसी में भर्ती कराया. जहां पीड़ित की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
पत्नी ने दी इस घटना को अंजाम
इस घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना मिलने पर जख्मी के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है. यह मामला रीगा थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर गांव का है. जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले 2000 रुपए को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पत्नी मायके चली गई थी. इस मामले में पीड़ित के भाई ने बताया कि भाई नागेश्वर ने 10 साल पहले शाहबाजपुर गांव की रामदयाल शाह की बेटी पार्वती कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों के एक बेटा भी है. कुछ दिन पहले दो हजार रुपए के लिए दोनों में विवाद हो गया. जिसके बाद भाभी गुस्से में मायके चली गई थी.
पति को मायके बुलाकर आंख में डाल दिया तेजाब
पीड़ित के भाई ने बताया कि भाभी ने फोन कर अपने पति को मायके बुलाया था. जब नागेश्वर अपने सुसराल पहुंचा तो वहां उसकी पत्नी ने अपने माता-पिता और अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद उसने नागेश्वर की आंख में तेजाब डाल दिया. घटना के बाद नागेश्वर की आंख की रोशनी चली गई है. घटना के बाद लोगों में इसकी चर्चा तेजी से फैल गयी. इसी दौरान किसी ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने 104 लोग को किया गिरफ्तार
बिहार के शिवहर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ छापेमारी कर 104 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर की गयी है. पुलिस ने इस दौरान 72 शराब कारोबारियों के साथ ही 32 वारंटी को गिरफ्तार है. शिवहार में इस दौरन कुल 104 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
पुलिस ने सभी गिरफ्तार लोगों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मच गयी है. इसके अलावा मोतिहारी में शराब पीकर हंगाम करने के मामले में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस को ग्रामीणों ने सूचना दी की एक व्यक्ति शराब पीकर हंगामा कर रहा है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मो. महफुज को गिरफ्तार कर लिया है. नगर पुलिस के अनुसार शराब पीने व बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
मोतिहारी में नौ लोग गिरफ्तार
मोतिहारी के मुफसिल थाना क्षेत्र में अलग-अलग मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अशोक तिवारी, अबास सहनी नंदपुर तथा चितरंजन दास बसंतपुर, कृष्णा मुखिया, सोनू कुमार, उमेश महतो हरकैना, चंद्रकि साह पटपटरिया आदि शामिल हैं. इधर, मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर रोड में देर रात रैश ड्राविंग कर रहे युवकों की गाड़ी का पुलिस ने पीछा किया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद कार सवार को पुलिस ने पकड़ लिया. कार से देशी व विदेशी शराब बरामद हुई. युवकों की पहचान सिकंदरपुर बांध रोड निवासी प्रमोद महतो व मुसहरी के चकासन वैद्यनाथ निवासी शत्रुघ्न के रूप में हुई है.
शराब मामले में अब तक पटना में 1.80 लाख छापेमारी
पटना जिले में शराब को लेकर एक अप्रैल 2016 से 10 सितंबर 2022 तक 1.80 लाख छापेमारी की गयी और 61 हजार 520 अभियोग दर्ज किये गये. साथ ही 86 हजार 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया. केवल सितंबर माह में एक हजार 398 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इसमें उत्पाद विभाग द्वारा 706 व पुलिस विभाग द्वारा 692 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. खास बात यह है कि छापेमारी के बाद 16 लाख 33 हजार 852 लीटर शराब जब्त की गयी. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बुधवार को मद्यनिषेध और उत्पाद मामलों की समीक्षा की, तो उक्त बातों की जानकारी मिली.