अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मझवलिया में लगा कैंप,अधिक से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को कोविड टीकाकरण ।
विजयीपुर। संग्राम ओझा”भावेश”
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत विजयीपुर स्वास्थ विभाग के द्वारा मझवलिया में कैम्प लगाकर लगभग एक सौ पचास लोगों को कोविड का टीका लगाया गया। सोमवार को प्रखंड के मझवलिया में मुखिया व जनप्रतिनिधियों,आशा तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर अधिक से अधिक बुजुर्ग महिलाओं को टीकाकरण किया गया। जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों ने आम जनों से यह अनुरोध किया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले महिलाएं एवं 45 से 59 वर्ष की वैसी महिलाएं जो किसी बीमारी से ग्रसित हैं उनको टीकाकरण कराया जाना आवश्यक है। आशा कार्यकर्ताओं व स्वास्थ्य कर्मियों ने भरपुरवा , चौमुखा तथा मझवलिया पंचायत में जागरूक लोगों को कहा कि समाज व परिवार के सुरक्षा के लिए कोविड-19 के टीकाकरण कराना सभी के लिए जरूरी है और सरकार के द्वारा विशेष पहल की गई है। इसमें सबकी सहभागिता अति आवश्यक है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर विशेष रूप से महिलाओं के लिए टीकाकरण की व्यवस्था की गई है इसका लाभ हम सबको लेना चाहिए।सामुदायिक कैम्प डॉ राजीव कुशवाहा,ए एन एम मांडवी कुमारी, सुनीता कुमारी, इन्द्रा देवी,बी एम सी केयर संदीप चौधरी सहित आशा एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
अफवाहों से बाहर आकर कर निर्भीक होकर कराएं वैक्सीनेशन।
अफवाहों से बाहर आकर कर निर्भीक होकर कराएं वैक्सीनेशन ए एन एम मांडवी कुमारी ने बताया कि कोविड-19 को जड़ से मिटाने के लिए अफवाहों से बाहर आकर निर्भीक होकर वैक्सीनेशन कराएं। साथ ही अपने अन्य सहयोगियों को भी प्रेरित करें। क्योंकि, वैक्सीन ही इस वैश्विक महामारी से स्थाई निजात का सबसे बेहतर विकल्प है। इससे ना सिर्फ आप सुरक्षित रहेंगे बल्कि आपके साथ-साथ आपका पूरा परिवार और समाज भी सुरक्षित रहेगा।
बुजुर्गों का टिकाकरण:
आमलोगों के रूप में सरकार के गाइडलाइन के अनुसार 60 वर्ष एवं इससे अधिक उम्र वाले बुजुर्गों में लगभग एक सौ पचास लोगों को टीका लगाया गया ।टीकाकरण अभियान में सबसे पहले मझवलिया गांव के उग्रसेन दूबे को टीका लगाया गया।