राम जानकी मार्ग में पड़ने वाले जमीनों के मुवाअजे भुगतान के लिए मशरक में लगा कैंप
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत भवन में कैम्प लगाकर गुरुवार को राम जानकी मार्ग के निर्माण के लिए भूमी अधिग्रहण की प्रकिया शुरू कर दी है। केन्द्र सरकार ने अयोध्या से मशरक होकर जनकपुर जाने वाली प्रस्तावित राम जानकी मार्ग के निर्माण की प्रकिया शुरू की हैं। जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार प्रस्तावित मार्ग के गांवों में कैम्प आयोजित कर रैयतों के बीच मुआवजा भुगतान प्रक्रिया को सरल बनाने का आदेश जारी किया गया था।जिसके आलोक में गुरुवार को सीओ ललित कुमार सिंह के निर्देश पर बहरौली पंचायत भवन में कैम्प लगाया गया।
कैम्प में सारण भू अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार राम, अंचल निरीक्षक मो रहमानी,भू अर्जन पदाधिकारी सहायक अंकित कुमार मिश्रा,अमीन कामेश्वर प्रसाद सिंह मौजूद रहें। मौके पर सारत भू अर्जन पदाधिकारी अनिल कुमार राम ने बताया कि 18,19 को बहरौली, देवरिया,दुमदुमा, मठिया चैनपुर गांवों के लिए बहरौली पंचायत भवन पर ही कैम्प रहेगा।वही सभी छूटें लोगों के लिए 25 फरवरी को बंसोही में कैम्प आयोजित किया जाएगा।
वही अंचल निरीक्षक मो रहमानी ने बताया की राम जानकी मार्ग सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित की जाने वाली जमीन के लाभुकों के कागजात जांच पड़ताल के लिए कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें दो दर्जन लोगों ने पहुंच कागजातों की जांच पड़ताल कराई वही उन्होंने कहा कि मुआवजा पाने के लिए रैयतों को संबंधित कैंप में अपने जमीन का कागजात, खतियान, एलपीसी, लगान रशीद, वंशावली साथ जमा होगा। इसके अलावा रैयतों को एक बंध पत्र भी इन दस्तावेजों के साथ देना होगा।
जिसमें रैयत यह घोषित करेंगे कि उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी सही है। जांच के दौरान यदि दस्तावेज में किसी तरह की जानकारी छिपाए जाने का पता चलता है अथवा गलत पाया जाता है तो ऐसे लोग मुआवजा के हकदार नहीं होंगे।मामले में सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि भूमी संबधी मुवाअजे के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमें वैसे सभी जिनकी जमीन राम जानकी मार्ग में पड़ी है वे इसमें पहुंच लाभ उठा सकते हैं।
यह भी पढ़े
लालू यादव की अर्जी अदालत ने किया मंजूर, जल्द आ सकते हैं पटना
रायपुर से चला सीवान का युवक 21 दिन बाद भी घर नहीं पहुंचा
कहीं आप भी गलत साइज की ब्रा तो नहीं पहनतीं?
सिंगापुर के PM का भारत में सांसदों के आपराधिक रिकॉर्ड पर बयान अस्वीकार्य.